Advertisement

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ क्यों? राज ठाकरे ने उठाया सवाल


श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ क्यों? राज ठाकरे ने उठाया सवाल
SHARES

हिंदू नव वर्ष यानी गुड़ी पड़वा के दिन महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के अध्यक्ष राज ठाकरे शिवजी मैदान से फडणविस सरकार सहित मोदी सरकार के ऊपर भी जम कर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री कक्षा के मॉनिटर 

गुड़ी पड़वा मेळावा(मेला) एक अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोई गंभीर मुद्दा है ही नहीं, सभी लोग आनंद ख़ुशी के साथ रह रहे हैं, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री गाना गा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को कक्षा का मॉनिटर कहते हुए तंज कसा कि मॉनिटर शिक्षकों को तो पसंद आता है लेकिन छात्रों को नहीं।


श्रीदेवी ने कौन सा देशहित में काम किया था? 

राज ठाकरे ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के शव को तिरंगे में लपेटने को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी ने देश हित में ऐसा क्या काम किया था कि उन्हें राजकीय विदाई दी गयी। उन्होंने आगे कहा कि न्यूज चैनलों के अनुसार श्रीदेवी की मौत शराब पीने और पानी में डूबने से हुई थी तो उन्हें राष्ट्रध्वज में लपेट कर सरकार ने गलती की। उन्होंने तंज कसा कि नीरव मोदी मामले को दबाने के लिए श्रीदेवी मामले को जानबूझ कर दिखाया गया।


'अक्षय भारत के नागरिक नहीं'

अक्षय कुमार पर भी निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा कि गवर्नमेंट स्पॉन्सर फ़िल्में बन रही है, जिसमें अक्षय कुमार की पेडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फ़िल्में शामिल हैं। अक्षय कुमार से भारत कुमार बनना चाह रहे हैं। उन्होंने अक्षय कुमार के बारे में कहा कि वे भारत के नागरिक नहीं हैं वे भारत में पैदा हुए कनाडा के नागरिक हैं। 


'मीडिया मैनेज का आरोप'

राज ठाकरे ने सरकार पर मीडिया को मैनेज करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी मामले को मीडिया ने काफी बढ़ चढ़ कर दिखाया लेकिन जस्टिस लोया मामले को एक बार भी नहीं दिखाया गया। उन्होंने आगे कहा कि हर चैनल ने, हर पेपर ने रात दिन श्रीदेवी के मौत को दिखाया, यह सब किसके लिए? श्रीदेवी की मौत के आगे क्या देश कुछ भी नहीं? जितना कवरेज श्रीदेवी को दिया गया उसका आधा भी जज लोया मामले को दिया गया क्या? राज ने कहा कि अगर कोई संपादक सरकार के विरोध में कुछ भी बोलता है या लिखता है तो उसे तुरंत निकाल दिया जाता है।

 
मोदी ने गुजरातियों की 'वाट' लगा दी

राज लगातार हमला करते रहे। उनके निशाने पर मुख्यतौर से पीएम मोदी और अमित शाह रहे। उन्होने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी ने हर नागरिकों के खाते में 15 लाख रूपये देने का वादा किया था, रोजगार देने का भी आश्वासन दिया था लेकिन सभी बातें झूठी निकली। राज ने आगे कहा कि जिन गुजराती नागरिकों के लिए मोदी इतना कुछ कर रहे हैं उन्ही मोदी ने नोटबंदी के जरिये गुजरातियों की वाट लगा दी। आज गुजराती लोग मोदी से परेशान हो गए हैं। राज ने 2019 में मोदी मुक्त भारत का भी नारा दिया।

राम मंदिर के लिए हो रहा है 'दंगल' 

चुनाव से पहले राम मंदिर और अब फिर 2019 के चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा। पिछले कई महीने से बीजेपी ने राम मंदिर के मुद्दे पर देश में जातीय दंगल करा रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें