Advertisement

महाराष्ट्र दिवस पर राज ठाकरे का डबल धमाका, ट्विटर पर किया डेब्यू तो किसानों से बुलेट ट्रेन के लिए जमीन ना देने की अपील!

अपने पहले ट्विट में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी।

महाराष्ट्र दिवस पर राज ठाकरे का डबल धमाका, ट्विटर पर किया डेब्यू तो किसानों से बुलेट ट्रेन के लिए जमीन ना देने की अपील!
SHARES

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने 1 मई यानी की महाराष्ट्र दिवस के मौके पर ट्विटर अपना डेब्यू शुरु किया। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर उन्होने पहला ट्विट करते हुए महाराष्ट्र वासियों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दी। पहले ट्वीट में राज ठाकरे लिखते हैं, "आज महाराष्ट्र दिन, आज मराठी माणूस को उसका राज्य मिला और मराठी भाषा को मान्यता मिली। इस राज्य के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। मेहनत की है, आज उस बारे में सोचने का और अपने जिम्मेदारियों को जानने का दिन है, जय महाराष्ट्र"।




एक ही दिन में 16.5 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स

राज ठाकरे के ट्विटर पर आते ही उनके एक ही दिन में 16.5 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स बन गए हैं। उनके इस ट्वीट को 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने री ट्वीट किया है। फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राज ठाकरे ने लंबे समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी। पिछले साल वे फेसबुक से जुड़े थे। उनका पहला फेसबुक लाइव भी हिट रहा था। उसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था।

यह भी पढ़े- 'राज ठाकरे मुक्त महाराष्ट्र'- रामदास आठवले

किसानों से बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जमीन ना देने की अपील
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के किसानों से अपील की कि वे मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अपनी जमीन सरकार को न दें। राज ठाकरे ने पालघर जिले के वसई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों को मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और मुंबई - वडोदरा एक्सप्रेस वे के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जमीन खरीदने के बहाने लोगों को उनकी जगह से हटाना चाहती है, जो गलत है।

राज ठाकरे का पूरा भाषण मराठी में यहां सूने 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें