Advertisement

राज ठाकरे 'टेनिस एल्बो' से परेशान

मनसे के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट MNS Adhikrut में राज की कुछ लोगों से बात करते हुए एक फोटो पोस्ट की गयी है, जिसमें राज के कुछ पट्टी बंधी नजर आ रही है।

राज ठाकरे 'टेनिस एल्बो' से परेशान
SHARES

 

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पिछले एक महीने से ही हाथ के दर्द से परेशान हैं। मनसे के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट MNS  Adhikrut में राज की कुछ लोगों से बात करते हुए एक फोटो पोस्ट की गयी है, जिसमें राज के कुछ पट्टी बंधी नजर आ रही  है। बताया जाता है कि राज को टेनिस एल्बो हुआ है। 

यह फोटो गुरूवार की है, जब राज से मिलने के लिए एनसीपी के विधायक भारत भालके उनके घर यानी कृष्णकुंज पहुंचे थे। इस फोटो में राज के दाहिने हाथ में पट्टी बंधी नजर आ रही है। बताया जाता है कि राज इस बीमारी से करीब महीने भर से त्रस्त हैं।

बताया जाता है कि यह बीमारी तब होती है जब कोहनी की मांसपेशियों में सूजन होती है। इससे हाथ में तेज दर्द होता है। साधारण मूवमेंट में भी जैसे कि कपड़े उतारना, दरवाजा खोलना या हाथ मोड़ने में भी दर्द  होता है। जो लोग लगातार टेनिस या बैडमिंटन खेलते हैं, अकसर उन्हें ही इस समस्या से दो चार होना पड़ता है इसीलिए इसे टेनिस एल्बो भी कहा जाता है।

पढ़ें: आरे के बचाव में अब राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी मैदान में

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें