Advertisement

मनसे विभाग अध्यक्ष पर हमला मैं भूला नहीं हूं - राज ठाकरे


मनसे विभाग अध्यक्ष पर हमला मैं भूला नहीं हूं - राज ठाकरे
SHARES

शनिवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बांद्रा के रंगशारदा में कार्यकर्ता मेला को संबोधित करते हुए जमकर कांग्रेस और राज्य सरकार पर निशाना साधा, इतना ही नहीं उन्होने अभिनेता नाना पाटेकर को भी आड़े हाथों लिया। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा की वो मालाड में मनसे कार्यकर्ता पर हुए हमले को भूले नहीं है और वह इसका जवाब देंगे।

नाना पाटेकर पर भी निशाना
एक निजी कार्यक्रम में अभिनेता नाना पाटेकर ने फेरीवालो का समर्थन करते हुए कहा की फेरीवाले के साथ मारपीट का वह समर्थन नहीं करते है, जिसके बाद मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय़ निरुपम ने बकायदा उनका धन्यवाद भी किया। नाना की इस बात पर राज ठाकरे ने उनकी मिमिक्री करते हुए कहा की उन्हे जिस मामले की पूरी जानकारी नहीं है उस मुद्दे पर ना बोले।


2000 करोड़ का आता है हफ्ता
सभा में राज ठाकरे ने कहा की फेरीवालों की ओर से बीएमसी को साल में 2000 करोड़ का हफ्ता मिलता है जिसके कारण फेरीवालो पर बीएमसी कोई भी कार्रवाई नहीं करती है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2009 में फेरीवालो के लिए एक गाइडलाइंस बनाया था, जिसके लागू करने की जिम्मेदारी बीएमसी और राज्य सरकार की थी, हालांकी 8 साल बाद भी राज्य सरकार और बीएमसी ने इस ओर कोई सख्त कदम नहीं उठाया था। बॉम्बे हाइकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को फिर से एक बार लागू करने का आदेश प्रशासन को दिया है।


बीएमसी, रेलवे और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराएंगे अदालत की अवमानना का केस

राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओ को आदेश दिया की फेरीवालो पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की एक कॉपी और मनसे की ओर से कोर्ट के आदेश के पालन करने का एक निवेदन पत्र वॉर्ड ऑफिसर, रेलवे और पुलिस को देगें, लेकिन इसके बाद भी अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह सभी संबंधित अधिकारियों पर अदालत की अवमानना का मामला दर्ज कराएंगे।

राज ठाकरे का पूरा भाषण यहां सुने


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें