भांडुप - भांडुप पश्चिम के समर्थ मैदान में 14 नवंबर को विद्यार्थियों के लिए चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया है। बाल दिवस के उपलक्ष्य में मनसे के वार्ड अध्यक्ष राजेश फडतरे द्वारा इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है। मेरा स्कूल, गडकिला, मेरे सपनों का शिवाजी तालाब इस स्पर्धा के विषय हैं। 5 वीं से 7 वीं और 8 वीं से 10 वीं के विद्यार्थी इस स्पर्धा में शामिल हो सकते हैं। शाम 4 से 8 बजे तक इसका आयोजन होगा।