Advertisement

बीजेपी ने 'मनसे स्टाइल' में दिया राज ठाकरे को जवाब

आशीष शेलार ने मुंबई में राज ठाकरे के पहले के कई भाषणों को दिखा कर पोल खोल करने का प्रयत्न किया। आशीष ने बीजेपी पर मनसे द्वारा लगाये गये तमाम आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया।

बीजेपी ने 'मनसे स्टाइल' में दिया राज ठाकरे को जवाब
SHARES

बीजेपी ने मनसे को जवाब उसी की भाषा में दिया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में घूम-घूम कर अनोखे तरीके से मोदी सरकार का विरोध किया। राज ठाकरे विडियो के जरिए बीजेपी सरकार का फैक्ट चेक कर एक अलग विरोध का तरीका बताया। अब बीजेपी भी मनसे को उसी की भाषा में जवाब दिया है। शनिवार को बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी कई विडियो दिखा कर मनसे के कई आरोपों को झूठा करार दिया।  

आशीष शेलार ने मुंबई में राज ठाकरे के पहले के कई भाषणों को दिखा कर पोल खोल करने का प्रयत्न किया। आशीष ने बीजेपी पर मनसे द्वारा लगाये गये तमाम आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया। इसके जवाब में मनसे ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया और एक 56 प्रश्नों की एक सूची तैयार कर बीजेपी से इसका जवाब मांगा है। इस प्रश्न में मनसे ने बीजेपी से उसके पांच सालों में किये गये सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा है। यही नहीं मनसे की तरफ से बीजेपी को जवाब देने के लिए दो दिन का समय भी दिया गया है।

इस सूची में जो प्रश्न पूछे गये है वो कुछ इस तरह से हैं, जैसे किस भाजपा विधायक ने सैनिकों की पत्नी के बारे में विवादास्पद बयान दिया था, शिवाजी महाराज बाबा अंबेडकर का स्मारक कब बनेगा, किस बाजपा विधायक ने किसानों को गाली दिया था, आज तक पीएम ने आखिर क्यों प्रेस कोंफ्रेस का आयोजन नहीं किया, राफेल पर खुद पीएम ने कभी जवाब क्यों नहीं दिया?

अब देखने वाली बात ह होगी कि, बीजेपी इन सवालों का जवाब आखिर कब तक देगी?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें