Advertisement

किताब विरोध: मनसे ने कहा, गोयल कभी तो मुंबई आएंगे

किताब का विरोध महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी किया है। मनसे के एक नेता ने मनसे स्टाइल में कहा है कि, 'जयभगवान गोयल कभी तो मुंबई आएंगे।'

किताब विरोध: मनसे ने कहा, गोयल कभी तो मुंबई आएंगे
SHARES


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गयी किताब 'आज के शिवाजी-नरेंद्र मोदी' का विरोध पूरे महाराष्ट्र में हो रहा है। लोग इस बात से नाराज हैं कि शिवाजी महाराज की तुलना नरेंद्र मोदी से आखिर क्यों की गयी है? इसका विरोध महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी किया है। मनसे के एक नेता ने मनसे स्टाइल में कहा है कि, 'जयभगवान गोयल कभी तो मुंबई आएंगे'

मनसे के नेता बाला नांदगांवकर से जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, जयभगवान गोयल ने ऐसी किताब लिख कर मूर्खतापूर्ण काम किया है। उन्हें पार्टी के नेताओं द्वारा समझाने की जरूरत है। वर्तमान में वे दिल्ली में हैं, लेकिन कभी तो मुंबई आएंगे।

नांदगांवकर ने आगे कहा, शिवाजी महाराज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती हालांकि उन्होंने पीएम मोदी का बचाव भी किया उन्होंने कहा, इन सभी मामलों में पीएम नरेंद्र मोदी की कोई गलती नहीं है. उन्हें तो पता भी नहीं होगा कि किसी ने उनके बारे में इस तरह की कोई किताब लिखी है

आपको बता दें कि जयभगवान गोयल की किताब 'आज के शिवाजी-नरेंद्र मोदी' जैसे ही मार्केट में आई, पूरे महाराष्ट्र में इसका विरोध होने लगा गैर बीजेपी सहित अन्य दल और कई संगठन के लोगों ने भी सड़क पर उतर कर इस किताब का विरोध किया

हालांकि विरोध बढ़ता देख बीजेपी ने स्पष्ट किया कि, पार्टी का इस किताब से कोई लेना देना नहीं है

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें