Advertisement

मोर्चे में भारी भीड़ जुटाने के लिए मनसे कर रही है रेलवे यात्रियों से निवेदन


मोर्चे में भारी भीड़ जुटाने के लिए मनसे कर रही है रेलवे यात्रियों से निवेदन
SHARES

एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन में मचे भगदड़ में 23 लोगों की मौत और 36 लोग जख्मी हो गए थे, अब रेलवे के विरोध में गुरूवार को चर्चगेट स्टेशन पर मनसे की तरफ से मोर्चे का आयोजन किया जाएगा जिसका नेतृत्व खुद राज ठाकरे करेंगे।

मजे की बात यह है कि राज ठाकरे की मनसे पार्टी को लोकसभा, विधानसभा और नगरसेवक के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। उसके कई बड़े पदाधिकरी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं, तो अब मोर्चा में भीड़ बढ़ाने के लिए राज ठाकरे रेलवे यात्रियों से शामिल होने का निवेदन कर रहे हैं।

चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर निकलने वाले इस मोर्चे के लिए मनसे पूरी तरह से तैयार है। कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि इस मोर्चे से मनसे अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी, इसीलिये मनसे की तरफ से इस मोर्चे में अधिक से अधिक लोग जुटे इस बात का ख़ास खयाला रखा जा रहा है।

मनसे के महसचिव संदीप देशपांडे, विभाग संघटक संतोष धुरी, संदीप दलवी आदी पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम को लोकल रेलवे के यात्रियों से आव्हान किया कि वे मोर्चे में शामिल होकर इस मोर्चे को सफल बनाये। मनसे की इस अनोखे प्रचार से रेलवे यात्री भी अवाक हैं।

मनसे की स्थपाना के बाद राज ठाकरे ने अगस्त 2012 में बीएमसी मुख्यालय पर आजाद मैदान में मोर्चा निकाला था। मोर्चे में उन्होंने आजाद मैदान में हुए दंगे का विरोध किया था। इस मोर्चे में बहुत अधिक भीड़ थी तब से लेकर अब तक वैसी भीड़ मनसे के मोर्चे में दुबारा नहीं दिखी। अब इस मोर्चे के द्वारा वह फिर से अपना खोया हुआ जनाधार वापस लाना चाहती है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें