मुंबई - उरी हमले के बाद से देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर उंगलियां उठने लगीं हैं। मनसे ने 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानी कलाकरों को भारत देश छोड़ने का फरमान सुनाया था। करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म मुश्किल में फंस गई है क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हैं। इसी कड़ी में वर्तमान क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मनसे पर तंज कसने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि एक विधायक वाली पार्टी मनसे सबक नहीं सीख रही है, धमकियां दे रही है। अगले चुनाव में यह जीरो विधायक वाली पार्टी बनेगी।
इस पर मनसे नेता संदीप देशपांडे ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये कौन है संजय मांजरेकर? हम सिर्फ सचिन तेंदुलकर को जानते हैं।