Advertisement

आशीष शेलार के निशाने पर सलमान खान?


आशीष शेलार के निशाने पर सलमान खान?
SHARES

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट को फिल्म क्रिटिक्स द्वारा कम रेटिंग दिए जाने के बाद अब मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी ट्वीटर के माध्यम से सलमान की इस फिल्म के जरिए सलमान खान पर निशाना साधा है। यही नहीं शेलार ने जहां सलमान का जहां मजाक उड़ाया है तो वहीँ इशारों ही इशारों में आमिर खान की प्रशंसा भी की है।

शेलार ने ट्वीट किया है कि 'ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई है, एलइडी अच्छी है, अब एलइडी का जमाना है, एलइडी दंगल की तरह है, जिसे दुनिया भर में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।' फिल्म समीक्षक मयंक शेखर के द्वारा किए गए ट्वीट के मद्देनजर आशीष शेलार ने यह ट्वीट किया है।



एक तीर से कई निशाना

खैर इस ट्वीट को कोई भी चाहे जिस नजरिये से देखे लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि शेलार ने एक तीर से कई निशाना साधा है।

पहली बात यह है कि बीएमसी द्वारा सलमान खान को स्वच्छता अभियान का ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया गया है। अभी हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने बीएमसी से मांग की थी कि उनके घर 'गैलेक्सी' के बाहर बने शौचालय को हटाया जाए, जबकि इसी इलाके से शेलार विधायक चुने गए हैं। शौचालय को हटाने के विषय पर बीएमसी और शेलार आमने सामने आ गए थे। बीजेपी की तरफ से सलमान खान की आलोचना भी की गयी थी लेकिन सलमान ने संयम दिखाते हुए कुछ जवाब नहीं दिया।


शिवसेना भी निशाने पर

दूसरी बात यह है कि शेलार ने अपने ट्वीट में एलइडी का जिक्र किया है, जी हाँ! वही एलइडी जिसे मरीन ड्राइव में लगाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर भी शिवसेना के युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे और आशीष शेलार में शाब्दिक जंग छिड़ चुकी है। शेलार ने एलइडी का जमाना बताकर शिवसेना को भी आइना दिखाने की कोशिश की है।


दंगल मतलब आमिर

मिस्टर परफेक्टनिस्ट यानी आमिर खान बीजेपी की 'गुडबुक' में हैं। आमिर की दंगल अब विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। एक तरह से बीजेपी सलमान की जगह आमिर खान को अधिक तरजीह दे रही है।

हालांकि अभी तक शेलार के इस ट्वीट पर किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जिस तरह से शेलार ने ट्वीट करके विवाद की ट्यूबलाइट जलाई है, उससे अब देखना होगा कि इस विवाद की ट्यूबलाइट के उजाले में और कौन कौन अपनी लाइट जलाता है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें