Advertisement

एमएनएस के साथ गठबंधन, नहीं! कभी नहीं - संजय निरुपम

गुड़ी पड़वा के दिन एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मोदी के खिलाफ दिए गए भाषण के मद्देनजर राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि क्या आने वाले दिन में एमएनएस आघाड़ी (कांग्रेस-एनसीपी) में शामिल हो सकती है।

एमएनएस के साथ गठबंधन, नहीं! कभी नहीं - संजय निरुपम
SHARES

गुड़ी पड़वा के दिन एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मोदी के खिलाफ दिए गए भाषण के मद्देनजर राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि क्या आने वाले दिन में एमएनएस आघाड़ी (कांग्रेस-एनसीपी) में शामिल हो सकती है। लेकिन मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस बात को मात्र अफवाह करार दिया और इस बात की कोई गुंजाइश नहीं होने की इस संभावना को पूरी तरफ से ख़ारिज कर दिया। 


यह भी पढ़ें : मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के भाषण के बाद वसई में मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़!


'मनसे की कोई विचारधारा नहीं'
संजय निरुपम ने इस बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि भविष्य में इस तरह के गठबंधन की हमारी कोई योजना नहीं है क्योंकि कांग्रेस हमेशा से ही सम विचारी पार्टियों से ही युति करती है और एमएनएस की कोई विचारधारा ही नही है। उन्होंने आगे कहा कि मनसे समाज में सांप्रदायिक झगड़े ही पैदा करती है, वह भारतीय संविधान का आदर नहीं करती। मनसे भाषा, प्रांत,धर्म को लेकर भेदभाव पैदा करती है और ऐसे पार्टी से हम कभी युति नहीं करेंगे। निरुपम के मुताबिक कांग्रेस जाति, भाषा, प्रांत अरु धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं करती है। हम सभी धर्म और जाति का आदर करते हैं। 


यह भी पढ़ें : मनसे के विरोध के बाद कांदिवली में राजू भाई ढोकलावाला ने मराठी में लिखाया नाम

'मनसे की गुंडई का विरोध' 
मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसके पहले एमएनएस उत्तर भारतियों पर हमला करती थी। उनके गुंडे ऑटो और रिक्शा वालों के साथ मारपीट करते थे, और अब गुजरातियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। अध्यक्ष के मुताबिक अभी दो दिन पहले ही मनसे के कार्यकर्ताओं ने कांदिवली के एक दुकान में तोड़फोड़ की क्योंकि दुकान का साइन बोर्ड गुजराती भाषा में लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि मनसे के इस कृत्य का मैं विरोध करता हूँ। सवाल उठाते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस पर कार्रवाई करने के लिए शिवसेना और बीजेपी हैं क्योंकि बीएमसी और महाराष्ट्र में उनकी सत्ता है, इस तरह से मारपीट करने का अधिकारी मनसे को किसने दिया?  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें