Advertisement

मनसे नेताओं पर फेरीवालों का जानलेवा हमला, उपशाखा अध्यक्ष की हालत गंभीर!


मनसे नेताओं पर फेरीवालों का जानलेवा हमला,  उपशाखा अध्यक्ष की हालत गंभीर!
SHARES

मनसे और फेरीवालों का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर मनसे नेताओं पर फेरवालों ने हमला बोल दिया है। यह घटना रविवार विक्रोली में घटी है। इस दौरान फेरीवालों ने मनसे के उपशाखा अध्यक्ष विश्वजीत ढोलम, विनोद शिंदे और उपेंद्र शेवाले पर जानलेवा हमला बोला है। विश्वजीत ढोलम के माथे पर पेवर ब्लॉक से हमला हुआ है। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को बैठक बुलाई है। मनसे के विक्रोली उपविभाग अध्यक्ष विश्वजीत ढोलम एक दुकान पर मराठी नेम प्लेट लगाने की मांग को लेकर दुकानदार के सामने पहुंचे थे। दुकानदार और ढोलम की चर्चा शुरु थी, कि इसी दौरान परिसर में अन्य फेरीवाले एकत्र हो गए और उन्होंने ढोलम हमला बोल दिया।

विश्वजीत ढोलम के सिर पर गहरी चोट लगी है, उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एटमिट कराया गया है। विश्वजीत ढोलम के साथ हुई मारपीट के बाद मनसे के पदाधिकारी फिरसे दुकानदारों से बातचीत करने गए। इस दौरान भी फेरीवालों ने मनसे कार्यकर्ताओं पर हमला बोला। इस दौरान शिंदे और उपेंद्र शेवाले जख्मी हो गए।

बीते दिनों मालाड में मनसे नेता सुशांत मालवदे पर फेरीवालों ने जानलेवा हमला बोला था। उसके बाद एकबार फिरसे मनसे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है। इस घटना के बाद से एक बार फिर मनसे और फेरीवालों के बीच उग्र विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।


कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने ली चुटकी

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें