Advertisement

महापौर जल्द शिफ्ट होंगे रानीबाग वाले बंगले में, बंगले का काम हुआ पूरा

पहले मालाबार स्थित जल अभियंता बंगले को 'महापौर बंगला' बनाने का निर्णय लिया गया लेकिन किन्ही कारणोंवश इसे कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद भायखला के रानीबाग वाले बंगले पर आकर सुई टिकी जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया।

महापौर जल्द शिफ्ट होंगे रानीबाग वाले बंगले में, बंगले का काम हुआ पूरा
SHARES

दादर के शिवाजी पार्क इलाके में स्थित महापौर के बंगले में अब शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनेगा, इसके बाद अब महापौर का नया निवास स्थान होगा रानी बाग़। अब महापौर रानी बाग़ वाले बंगले में रहेंगे। बताया जा रहा है कि महापौर का सामान अब धीरे धीरे उनके नए निवास स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।

आपको बता दें कि शवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए राज्य सरकार ने शवाजी पार्क इलाके में स्थित महापौर बंगले को चुना है। अब इस तक बंगले में मुंबई में महापौर ही रहा करते थे, लेकिन अब यहां बालासाहब का स्मारक बनना तय होने के बाद महापौर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए एक दुसरे बंगले की तलाश की जाने लगी।

पहले मालाबार स्थित जल अभियंता बंगले को 'महापौर बंगला' बनाने का निर्णय लिया गया लेकिन किन्ही कारणोंवश इसे कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद भायखला के रानीबाग वाले बंगले पर आकर सुई टिकी जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया।

इसके पहले रानीबाग वाले बंगले में अडिशनल कमिश्नर (सिटी) आबासाहेब जन्हाड रहते थे, लेकिन उन्होने अब यह बंगला खाली कर दिया है।  

आपको बता दें कि रानीबाग वाला बंगला 6 हजार स्क्वायर फुट का है। इस बंगले की साफ़ सफाई, रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है. कुछ ही दिनों में महापौर यहां शिफ्ट हो जाएंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें