Advertisement

दो निर्दलीय नगरसेवकों की 'घरवापसी'


दो निर्दलीय नगरसेवकों की 'घरवापसी'
SHARES

मुंबई - मुंबई बीएमसी चुनाव में शिवसेना का सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बाद भी जादुई आंकड़े यानि बहुमत की संख्या 114 से दूर है। इसके बावजूद भी वह सरकार बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है।

यही नहीं शिवसेना में अभी भी इनकमिंग चालू है यानी की बागी शिवसैनिक जीतने के बाद फिर से शिवसेना में शामिल हो गये हैं। इनमें दो नाम प्रमुख हैं पहला नाम है स्नेहल मोरे का जबकि दूसरा नाम है तुलसीराम शिंदे का। वॉर्ड 125 से जीतने वाले स्नेहल और दिंडोशी के वॉर्ड 41 से जीतने वाले तुलसीराम शिंदे दोंनो ने निर्दलीय जीत कर घर वापसी की है। चुनाव से पहले इन दोनों ने शिवसेना से बगावत कर ली थी।

यही नहीं धीरे-धीरे मातोश्री के बाहर जीते हुए उम्मीदवारों की भीड़ लग रही है। उद्धव ठाकरे ने जीत के लिए मुंबईकरों को धन्यवाद दिया। लेकिन उन्होंने बागियों के लिए दरवाजे खुले रखने का भी संकेत दिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें