Advertisement

जानें, कैसा रहा मुंबई में नाइट लाइफ का पहला दिन

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे एवं पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की यह महत्वाकांक्षी पहल है।

जानें, कैसा रहा मुंबई में नाइट लाइफ का पहला दिन
SHARES

कभी न रुकने वाली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में 26 जनवरी (26 January) से नाइट लाइफ (nightlife) की शुरुआत हो गयी है। नाइट लाइफ के पहले दिन ही जिस तरह से उम्मीद जताई जा रही थी लोगों का उतना रेस्पॉन्स नहीं मिला। मुंबई में जिन इलाकों में 24 घंटे मॉल(malls), मल्टीप्लेक्स (multiplex) और होटल (hotel) खुले रहने का आदेश लागू हुआ हैं उन इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा ही पसरा रहा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackeray) के बेटे एवं पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (aaditya thackeray) की यह महत्वाकांक्षी पहल है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के बीकेसी(BKC), नरीमन पॉइंट(Nariman point), लोअर परेल (lower parel) सहित कुछ अन्य चुनिंदा इलाकों में ही 24 घंटे दुकानें, मॉल, मल्टीप्लेक्स और होटल खुले रहने का आदेश लागू हुआ हैं, लेकिन यहां हर जगह दुकानें बंद ही नजर आईं लेकिन मॉल्स खुले थे

कुछ इलाकों का दौरा करने पर दिखा इस तरह का नजारा:

नरीमन प्वाइंट इलाका

नरीमन प्वाइंट इलाके में कई लोग समुद्र किनारों का लुत्फ़ उठा रहे थे, लेकिन यह संख्या उतनी नहीं थीअमूमन इतने लोग हर दिन देखने को मिल जाते हैं इस इलाके में मौजूद लगभग सभी रेस्त्रां, मॉल सहित फूड कोर्ट भी बंद ही दिखे।

पढ़ें: मुंबई नाइटलाइफ से जुड़े इन अहम बातों को जान लें!

कमला मिल इलाका

ऐसा ही कुछ नजारा कमला मिल इलाके में भी दिखा। यह इलाका पब, स्पोर्ट्स और गेमिंग जोन के लिए काफी फेमस हैं साथ ही यहां कई कंपनियों के ऑफिस हैं जहां लोग रात-रात भर काम करते हैं इसके बावजूद यहां एक भी दुकानें खुली नजर नहीं आईं लेकिन एक-दो मॉल्स जरूर खुले दिखे

बीकेसी इलाका

बीकेसी इलाके की बात करें तो इसकी गिनती मुंबई के बड़े कॉर्पोरेट इलाको के तौर पर होती है, लेकिन यहां भी कोई दुकान खुली नजर नहीं आई अधिकांश जगह सन्नाटा ही दिखाई दिया।

आपको बता दें कि बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विरोध के बावजूद राज्य सरकार ने 26 जनवरी से रात भर दूकान, रेस्तरां, मॉल और मिलों को खुला रखने की मंजूरी दे दी है यह आदित्य ठाकरे की एक महत्वकांक्षी पहल है 

इसके बारे में आदित्य ठाकरे ने कहा था कि, मुंबई जैसे शहर में जहां लोग रात-रात भर काम करते हैं वहां कर्फ्यू जैसे हालात ठीक नहीं है। पहले दिन के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए आशा जताते हुए कहा, कि आने वाले कुछ दिनों मेंनाइट लाइफ को लेकर अच्छा प्रतिसाद जरूर मिलने लगेगा

लेकिन पहली रात को देख कर यह लगता है कि इस नाइट लाइफ के लिए  मुंबई अभी तैयार नहीं है। मुंबईकरों के इस नाइट लाइफ के आदि बनने में अभी कुछसमय ले सकते हैं

पढ़ें: नाइट लाइफ से रेप को बढ़ावा मिलेगा - बीजेपी नेता

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें