Advertisement

राज ठाकरे का 'संताप' , रेलवे के साथ मोदी पर भी साधा निशाना


राज ठाकरे का 'संताप' , रेलवे के साथ मोदी पर भी साधा निशाना
SHARES

गुरुवार को चर्चगेट स्थित मेट्रो सिनेमा के पास मनसे प्रमुख राज ठाकरे की अगुवाई में रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, इस मोर्चा में लाखों की संख्या मनसे कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मोर्च में राज ठाकरे ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा तो वही रेलवे की सुरक्षा के मुद्दे को भी आड़े हाथो लिया।


राज ठाकरे के भाषण की मुख्य बातें

  • 15 दिनों में फेरीवालों को हटाया जाए , वरना 16वें दिन मनसे अपने स्टाइल में हटाएगी 
  • राज ठाकरे ने रेलवे पर साधा निशाना, कहां , सभी स्टेशनो को फेरी मुक्त करों
  • मुठ्ठी भर गुजरातियों के लिए बूलेट ट्रेन, सुरेश प्रभू ने किया था बूलेट ट्रेन का विरोध जिसके बाद उसनको पद से हटाया गया
  • मोदी सरकार के हर गलत कार्य का विरोध करें
  • ऐसी धारणा बन गई है की किसी भी परिस्थिती में मोदी सरकार के साथ मत भिड़ो
  • सारी संवैधानिक संस्थाओं से निवेजन है की वो सरकार के दबाव में ना आए,
  • राज ठाकरे ने एलफिन्स्टन में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा,
  • जीएसटी से लोग परेशान
  • आज का मोर्चा शांती से निकाला गया ,लेकिन इसके आगे ऐसा नहीं होगा
  • मोर्चा के प्रसारण को रोकने की कोशिश की गई लेकिन इन्हे पता नहीं सुरज को उगने से नहीं रोका जा सकता




डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें