Advertisement

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन कहां है - चित्रा वाघ


महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन कहां है - चित्रा वाघ
SHARES

रेलवे ने बड़े धूम धाम से महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाने का निर्णय लिया था। लेकिन अभी तक यह पैनिक बटन लगाए नहीं गए है। एनसीपी प्रवक्ता चित्रा वाघ ने इसपर सवाल खड़े किये है। रेलवे और सरकार को चित्रा वाघध ने आड़े हाथों लिया है। साथ ही संकट के समय रेलवे में एमरजेंसी चैन भी जंग की वजह से नहीं खिच पाई, क्या इसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन लेगा।

 छेड़खानी के डर से एक लड़की ने छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) – मस्जिद स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से छलांग लगा ली, जिससे चित्रा वाघ ने मुलाकात की। लड़की से मुलाकात के बाद चित्रा वाघ ने जमकर सरकार पर निशाना साधा।

सिर और कमर पर चोट लगने के कारण लड़की चल नहीं सकती। जिसके कारण उसके और उसके परीवार के मन में गुस्सा है। चित्रा वाघ ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी।

क्या होता है पैनिक बटन
महिला डब्बे में रात के समय प्रवास करनेवाली महिलाओ की सुरक्षा के लिए लोकल ट्रेन में महिला डब्बो में दो सीट के बीच में एक पैनिक बटन बिठाया जाना था। इस पैनिक बटन के दबाने से अलार्म बज उठता था, साथ ही गार्ड और मोटरमैन को भी महिला डब्बे में क्या चल रहा है इसकी भी जानकारी मिल जाती।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें