Advertisement

ऑनलाइन बकरा खरीदने का सरकारी आदेश गलत, कांग्रेस नेता ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री आरिफ़ नसीम खान (arif naseem khan) अब सरकार के ही खिलाफ खड़े हो गए हैं।

ऑनलाइन बकरा खरीदने का सरकारी आदेश गलत, कांग्रेस नेता ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
प्रतीकात्मक फोटो
SHARES


राज्य की उद्धव सरकार (uddhav thackeray goverment)  द्वारा मुस्लिमों के त्योहार बकरा ईद पर ऑन लाइन बकरा (online bakrid) खरीदने और प्रतीकात्मक रूप से बकरीद मनाने के फरमान से उन्हीं की पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज हो गए हैं। सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री आरिफ़ नसीम खान (arif naseem khan) अब सरकार के ही खिलाफ खड़े हो गए हैं।

समाचार चैनल एबीपी की खबर के अनुसार, आरिफ़ नसीम खान ने राज्य सरकार द्वारा क़ुर्बानी के लिए ऑनलाइन बकरे ख़रीदने के निर्णय का विरोध करते हुए कहा है कि, 'सरकार ने इस बार गलती की है जिससे तमाम मुस्लिम नेता, धर्मगुरु और मुस्लिम समुदाय ख़ासा नाराज़ हैं।'

यही नहीं नसीम खान ने इस बाबत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अपने निर्णय को बदलने की अपील की हैै। उनकी मांग है कि इस त्योहार को सुरक्षित रहकर मनाने की इजाज़त दी जाए।

नसीम खान का कहना है कि, सरकार ने बकरा को ऑनलाइन खरीदने का आदेश तो जारी कर दिया, लेकिन लोग कहाँ से कैसे खरीदे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा, बकरा ख़रीदने से पहले उसकी सेहत, वजन सब कुछ देखना पड़ता है उसके बाद ही क़ुर्बानी दी जाती है। ऐसे इंटरनेट पर फ़ोटो देखकर क़ुर्बानी के लिए बकरे नहीं ख़रीदे जा सकते।

यही नहीं नसीम खान के मुताबिक, अगर सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों के मुताबिक गणेश उत्सव मनाने की इजाज़त दे सकती तो नियमों के मुताबिक बकरीद भी मनाने की इजाजत दे।

नसीम खान ने सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की फैसला तुरंत बदला जाए और सभी मुस्लिम नेता, धर्मगुरु और मिसिल समुदाय के लोगों से मुलाक़ात कर ईद को लेकर सही फ़ैसला करें।

आरिफ नसीम खान ने सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से साथ आकर इस मुद्दे पर समर्थन की मांग की है। साथ ही आशा जताई है कि मुस्लिमों की भावनाओं को देखते हुए सरकार अपना फैसला जरूर बदलेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें