Advertisement

एनसीपी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र


एनसीपी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
SHARES

मुंबई - हवा बदल, हवाय विकास (परिवर्तन करें विकास करें) का नारा देते हुए एनसीपी ने बीएमसी चुनाव के लिए अपना विकास घोषणा पत्र जारी कर दिया। मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर और प्रवक्ता नवाब मालिक की उपस्थिति में यह घोषणा पत्र जारी किया गया। इस घोषणा पत्र की मुख्य बातें हैं -

प्रत्येक परिवार को मुफ्त में 700 लीटर शुद्ध और स्वच्छ पानी।
मुंबई के तलाबों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
बेस्ट बिजली उपभोक्ताओ को मुफ्त में 100 यूनिट बिजली।
बेस्ट का किराया 5 रूपये से लेकर अधिकतम 20 रूपये।
गड्ढा मुक्त सड़क, नई पार्किंग पॉलिसी।
निरामय आरोग्य योजना के तहत 101 रूपये में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में ईलाज।
मुंबईकरों के लिए आरोग्य बीमा, मनपा भरेगी प्रीमियम ।
मुंबई के डंपिंग ग्राउंड का सीसीटीवी से निगरानी।
सोशल मीडिया के द्वारा 'कचरा हटाओ' मुहीम।
झोपड़पट्टी में रहने वालों के लिए अतिरिक्त सुविधा।
मनपा स्कूलों के छात्रों को मिलेगी व्यवसायिक और तकनीकी युक्त शिक्षा।
मुंबई के हर वॉर्ड में मुफ्त वाई-फाई सुविधा।
आपातकालीन व्यवस्था के लिए हर वॉर्ड में 24 घंटे फ्री कॉल सेंटर।
स्वयं सहायता समूह और सहकारी संस्था की सहायता से मोबाईल वेंडर्स के जरिये घरेलु और महिलाओं के लिए उपयोगी वस्तुओं के वितरण चैन का निर्माण।
बचत समूहों के लिए निधि और जगह होंगे उपलब्ध।
समुद्र किनारे रहने वालों भूमि पुत्रो की लाइफ गार्ड में नियुक्ति।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें