Advertisement

...जब विधायक जी नाराज होकर बैठ गए बीच सड़क पर


...जब विधायक जी नाराज होकर बैठ गए बीच सड़क पर
SHARES

अब तक यह नजारा आम था कि कई विधायक अपना विरोध दर्ज कराने के लिए विधान भवन की सीढियों पर बैठ जाया करते थे, लेकिन मुंबई में शुक्रवार को उस समय एक अजीब नजारा देखने को मिला जब एक एनसीपी के विधायक संजय कदम एक ट्रैफिक पुलिस के हवलदार की बात से नाराज होकर विधान भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर बीचोबीच सड़क पर बैठ गये। विधायक जी के इस रवैये से करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लगा रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

यह भी पढ़े : नाराज निलेश राणे का अनोखा विरोध

हम करे सो कायदा

महाराष्ट्र अधिवेशन में चल रहे मानसून अधिवेशन के अंतिम दिनों में विधान भवन परिसर में आते समय यह घटना घटी। विधान भवन के बाहर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सेवा में उपस्थित न होने के कारण विधायक महोदय का पारा चढ़ गया और उन्होंने विरोध जताने का यह दुःख भरा रास्ता खोज लिया।

मैं विधान भवन में जब दाखिल हो रहा था तभी बाहर सड़क पर तेज गति से गाडियां आ और जा रहीं थीं। मेरी गाड़ी से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए मैं खुद ही ध्यान दे रहा था। लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस मौके पर है और वह मदद करेगा यह सोच कर मैंने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस रमेश चौधरी को बुलाया, लेकिन उसने यह कहते हुए आने से मना कर दिया कि उसकी ड्यूटी वहां नहीं है। इसीलिए मैंने यह कदम उठाया। संजय कदम, विधायक, एनसीपी  

लोगों में फुट गुस्सा

विधायक जी के इस रवैये से नागरिको ने आश्चर्य और क्षोभ व्यक्त किया है। नागरिकों का कहना है कि विधायक जी के इस रवैये को ठीक नहीं कहा जा सकता इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

यह भी पढ़े : शिवसेना के विधायक मंत्रियों से क्यों हैं नाराज ?


पहले भी घिर चुके हैं विवादों में  

संजय कदम पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम के विरोध में जब संजय कदम खड़े हुए थे तब यह लड़ाई राज्य भर में 'कदम विरुद्ध कदम' के नाम से काफी चर्चा में आई थी।

संजय कदम ने मुख्यमंत्री से रामदास कदम के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। बदले में पलटवार करते हुए रामदास कदम ने भी जलयुक्त शिवार योजना को लेकर संजय कदम पर करोड़ो रुपए के घपले का आरोप लगाया।

मुंबई लाइव को खबर मिली है कि अब यह मामला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस विधिमंडल के गुटनेता अजित पवार के पास पहुंच गया है। 

यह घटना भले ही विधानभवन में न होकर बाहर घटित हुई है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि सीएम फडणवीस अजित पवार घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों इस पर भी ध्यान देंगे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 







Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें