Advertisement

एनसीपी कल्याण वाली सीट दे सकती है मनसे को?

एनसीपी कल्याण लोकसभा की सीट मनसे को दे सकती है, जबकि कांग्रेस के विरोध को देखते हुए खुद शरद पवार कांग्रेस के नेताओं से बात करने के लिए इच्छुक हैं।

एनसीपी कल्याण वाली सीट दे सकती है मनसे को?
SHARES

कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में एमएनएस को शामिल किया जायेगा या नहीं इसे लेकर अभी भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन एनसीपी सोमवार को कल्याण में एक जनसभा करने वाली है। कयास लगाये जा रहे हैं कि उस सभा में इस बाबत एनसीपी घोषणा कर सकती है। आपको बता दें कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में मनसे को शामिल करने को लेकर कांग्रेस विरोध जता रही है। 

हाल के दिनों में अगर नजर डाली जाएं तो मनसे प्रमुख राज ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार के बीच नजदीकियां देखने को मिली है। तभी से ही यह चर्चा शुरू हो गयी कि इस बार कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में मनसे को भी शामिल किया जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो एनसीपी कल्याण लोकसभा की सीट मनसे को दे सकती है, जबकि कांग्रेस के विरोध को देखते हुए खुद शरद पवार कांग्रेस के नेताओं से बात करने के लिए इच्छुक हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा सीट के लिए मनसे की तरफ से राजू पाटील या फिर उनके भाई रमेश पाटील को टिकट मिल सकता है।

कांग्रेस क्यों कर रही हैं विरोध?
दरअसल मनसे अपनी राजनीति उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट करके ही चमकाती रही है, इसके बावजूद अभी तक उसका जनाधार नहीं बन पाया है। तो ऐसे में कांग्रेस मनसे के साथ गठबंधन करके अपने उत्तर भारतीय और हिंदी भाषी वोटरों को नाराज नहीं करना चाहती है।

एनसीपी चाहती है साथ
मोदी लहर के कारण 2014 में जो अन्य पार्टियों का हश्र हुआ उसे अब कांग्रेस और एनसीपी नहीं दोहराना चाहते हैं। इसीलिए एनसीपी चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना जैसी पार्टियों के खिलाफ सभी सेकुलर पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें