Advertisement

महागठबंधन में शामिल होगी मनसे?

राजनीति के जानकार बताते हैं कि उत्तर भारतीय विरोधी होने के कारण मनसे को साथ लेने रिस्क कांग्रेस नहीं ले सकती वह भी तब जब तीन हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली हो और चुनाव करीब हो, जबकि दूसरी ओर एनसीपी का कहना है कि कटटरवादी ताकतों को हारने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए।

महागठबंधन में शामिल होगी मनसे?
SHARES

कांग्रेस के विरोध के बाद भी क्या मनसे को महा गठबंधन में शामिल किया जा सकता है? इस मामले में एनसीपी के सीनियर अजित पवार जिस तरह से रुख अपनाया हुआ है उसे देखकर ही सवाल का जवाब हां हो सकता है! एनसीपी नेता अजित पवार ने गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना चाहिये। मनसे को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ चर्चा की जाएगी। 

अजित पवार ने मनसे को लेकर जिस तरह से सकारात्मक रुख अपनाया है उससे तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में मनसे भी महागठबंधन का हिस्सा हो सकती है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने मनसे और MIM जैसे कट्टर विचारधारा वाली पार्टियों से दुरी बनाई हुई है। साथ ही इन दोनों पार्टियों को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर कांग्रेस विरोध भी कर रही है, इसीलिए यह पेंच अटका हुआ था।

राजनीति के जानकार बताते हैं कि उत्तर भारतीय विरोधी होने के कारण मनसे को साथ लेने रिस्क कांग्रेस नहीं ले सकती वह भी तब जब तीन हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली हो और चुनाव करीब हो, जबकि दूसरी ओर एनसीपी का कहना है कि कटटरवादी ताकतों को हारने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए।

हालांकि एनसीपी पार्टी के नेताओ का कहना है कि इस मामले में फैसला आलाकमान द्वारा लिया जायेगा। पवार ने बताया की उन्होंने इस बारे में अब खुद राज ठाकरे से कल मुलाकात की थी और कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मनसे के साथ चर्चा आगे बढ़ाने के पार्टी में माहौल ठीक है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें