Advertisement

नाराज शिवसेना को मनाने के लिए बीजेपी ने दिया कई पदों का उपहार

शिवसेना नाराज न हो या कोई बखेड़ा खड़ा न करे, इसीलिए शिवसेना को खुश करने के लिए बीजेपी की तरफ से इन पदों की बंदरबाट की गयी है।

नाराज शिवसेना को मनाने के लिए बीजेपी ने दिया कई पदों का उपहार
SHARES

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना को खुश करने के लिए पदों की खैरात बांटी जा रही है। महाराष्ट में ऐसे कई विभाग हैं जिनका शीर्ष पद शिवसेना के नेताओं को दिया गया है, इन पदों में कई मंडल और महामंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्य पद शामिल हैं। 

बताया जाता है कि महाराष्ट्र की जालना सीट को लेकर बीजेपी और शिवसेना में मतभेद था। बीजेपी यह सीट प्रदेशाध्यक्ष राव साहेब दानवे को देना चाहती थी तो इस सीट से शिवसेना कोटे से राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर लड़ना चाहते थे। लेकिन अंततोगत्वा यह सीट दानवे के पक्ष में चली गयी। इसे लेकर शिवसेना नाराज न हो या कोई बखेड़ा खड़ा न करे, इसीलिए शिवसेना को खुश करने के लिए बीजेपी की तरफ से इन पदों की बंदरबाट की गयी है। 

बदनापुर से शिवसेना के पूर्व विधायक संतोष सांबरे को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य पद पर तो शिवसेना के जिलाध्यक्ष भास्कर अम्बेकर को गोदावरी पाटबंधारे विकास महामंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस पद को मंत्री पद का दर्जा प्राप्त है। इसके अलावा नई नियुक्तियों में महिलाओं को भी खुश करने की कोशिश की गई है। शिवसेना महिला आघाड़ी की नेता सविता किवंडे को महात्मा फुले विकास मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है। और शिवसेना के उपनेता लक्ष्मण वडले को महाराष्ट्र कृषि उद्योग विकास के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। 

इसके अलावा अन्नासाहेब पाटिल आर्थिक मागास विकास महामंडल, मुंबई स्लम इंप्रूवमेंट बोर्ड, महाराष्ट्र स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन, महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड, म्हाडा अमरावती, तापी सिंचाई विकास निगम, महिला वित्तीय विकास निगम, महाराष्ट्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, MSRDC, फिल्म थिएटर और सांस्कृतिक पर्यटन निगम, एमटीडीसी, MIDC, सहित अन्य पदों पर भी कई शिवसेना के नेता नियुक्ति किये गए हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें