Advertisement

मतदाताओं को वोट दे गया ‘चोट’


मतदाताओं को वोट दे गया ‘चोट’
SHARES

मुंबई - मतदाताओं को चुनाव आयोग चाहे कितनी भी सुविधा देने की तैयारी कर ले लेकिन चुनाव के दिन तैयारी की पोल खुल ही जाती है। मुंबई में कई स्थानों पर मतदाताओं को उनके नाम मतदाता सूची में नहीं मिले। साथ ही मतदान केन्द्रों में भी अव्यवस्था देखने को मिली। इस अव्यवस्था से कई मतदाताओं को दो-चार होना पड़ा जिनमें महिला और बुजुर्ग मतदाता भी शामिल थे। पेश है ऐसे कुछ मतदान केंद्र जहां मतदाताओं को वोट करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।


मतकेंद्र ढूंढते रह गये मतदाता
बांद्रा के सेंट पीटर स्कूल में आए हुए अनेक मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक मतदाताओं को चुनाव कर्मचारियों ने यह कह कर लौटा दिया कि यह उनका मतदान केंद्र नहीं है। मतदाताओं का कहना था कि वे हर बार यहीं मतदान करते हैं इस बार ऐसा क्यों हो रहा है, नहीं पता। मतदाताओं ने अगल-बगल के मतदान केन्द्रों में जाकर अपने नाम को ढूंढना शुरू किया लेकिन उन्हें वहां भी उनका नाम नहीं मिला।


मानखुर्द में सेना-बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प
मानखुर्द में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए झड़प से माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को संभाला। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुलिस स्टेशन बुलाया। सह पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर देवें भारती सहित जोन 6 के शहाजी उमाप ने मानखुर्द के पीएमजी कॉलेज में सभी से मुलाकात की और परिस्थितियों का जायजा लिया। मतदाताओं और उम्मीदवारों ने भारती को मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को बताया। भारती ने इस संबंध में चुनाव अधिकारियों से बात की, और आगे किसी भी प्रकार की अन्य कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस कर्मियों को सावधान और चौकन्ना रहने का आदेश दिया।


कड़ी धूप और अव्यस्व्था बनी मुसीबत
घाटकोपर में सर्वोदय विद्यालय मतदान केंद्र में अव्यवस्था से मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। लाइन में खड़े मतदाताओं को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा। चुनाव कर्मचारी, पुलिस द्वारा किये गये अव्यवस्था से भी लोगों को काफी दिक्कत हुई। बड़ी बड़ी लाइन में मतदाता धक्का मुक्की करते दिखे। कई मतदाताओं को अपने पुलिस बूथ की जानकारी न होने के कारण यहां वहां घूमते दिखे लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था।


पानी के लिए तरसे मतदाता
तो वहीं घाटकोपर के अमृत नगर में भी 126 प्रभाग में स्थित लिटिल फ्लावर इंग्लिश हाईस्कूल में मतदाताओं की भारी भीड़ जुटी थी, लेकिन जिस तरह की भीड़ जुटी थी उस तरह की कोई व्यस्था नहीं की गयी थी। मतदाताओ की लंबी लाइन लगी हुई थी। मतदाताओं को कड़ी धूप में खड़ा होना पड़ा जिनमें महिला और बुजुर्ग भी थे। यहां तक की पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। लोगों के अनुसार मतदान केंद्र में बनाये गये बूथ का आकार काफी छोटा होने से मतदाताओं को समस्या का सामना करना पड़ा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें