Advertisement

एनकाउंटर करने का अधिकार किसी के पास नही- नवाब मालिक

नवाब मालिक ने ये बात तब कही जब कांग्रेस की विधायक प्रणीति शिंदे ने वर्धा जिले में महिला लेक्चरर को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में आरोपियों का एनकाउंटर करने की बात कही।

एनकाउंटर करने का अधिकार किसी के पास नही- नवाब मालिक
SHARES

राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मालिक ने कहा कि एनकाउंटर करने का अधिकार किसी के भी पास नही है, आरोपियों को सज़ा देने के लिए न्याय व्यवस्था है और कोर्ट ही सभी आरोपियों को सज़ा देता है। नवाब मालिक ने ये बात तब कही जब कांग्रेस की विधायक प्रणीति शिंदे ने वर्धा जिले में  महिला लेक्चरर को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में आरोपियों का एनकाउंटर करने की बात कही।


क्या है मामला

दरअसल कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के वर्धा इलाके में एक तरफा प्यार में महिला लेक्चरर को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई।इसमें अंकिता गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी आवाज जा चुकी है। वह सांस भी नहीं ले पा रही। आंखों की रोशनी भी बच पाने की उम्मीद भी कम है।आरोपी युवक विकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने पीड़ित का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से करवाने की घोषणा की।मुंबई से विशेषज्ञ डॉक्टर को नागपुर भेजा गया है।

कैसे हुआ हादसा

वर्धा जिले के दरोदा गांव की रहने वाली अंकिता पिसुदे महिला कॉलेज में लेक्चरर है। वह सोमवार सुबह 7:15 बजे रोज की तरह 75 किमी दूर कॉलेज जाने के लिए बस में सवार हुई। हिंगणघाट में कॉलेज नजदीक आने पर बस से उतरी। वहां पहले से मौजूद अंकिता के ही गांव का रहने वाला विकेश नागराले (27) अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर अंकिता के पास आया। अंकिता कुछ समझ पाती, इससे पहले विकेश ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग निकला। अंकिता को स्कूली बच्चियों ने बचाया।

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें