Advertisement

करोड़'पत्नी'उर्मिला मातोंडकर ने नामांकन पत्र में नहीं लिखा पति का नाम

उन्होंने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी जो चल-अचल सम्पत्ति बताई है उसके मुताबिक उनके पास कुल कुल 68 करोड़ 28 लाख 27 हजार 474 रुपये की संपत्ति है। जिसमें बैंक खाते, शेयर बांड, जमीन, पीएफ, कार नगदी, गहने सहित आय के अन्य स्रोत शामिल हैं।

करोड़'पत्नी'उर्मिला मातोंडकर ने नामांकन पत्र में नहीं लिखा पति का नाम
SHARES

अभिनेत्री से नेत्री बनीं उर्मिला मातोंडकर ने उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से बांद्रा कलेक्टरेट ऑफिस में अपना नामांकन दाखि दाखिल कर दिया है। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी जो चल-अचल सम्पत्ति बताई है उसके मुताबिक उनके पास कुल कुल 68 करोड़ 28 लाख 27 हजार 474 रुपये की संपत्ति है। जिसमें बैंक खाते, शेयर बांड, जमीन, पीएफ, कार नगदी, गहने सहित आय के अन्य स्रोत शामिल हैं।

उर्मिला मातोंडकर ने स्वयं के पास 40.93 करोड़ की चल और 27.34 करोड़ की अचल संपत्ति होने की जानकारी नामांकन पत्र में दी है। जिसमें सेविंग, शेयर्स, बांड, म्यूचुअल फंड (28.28 करोड़), जमीन, कार, बीमा जैसे एस्सेट्स शामिल हैं। इसमें 1 करोड़ 37 लाख 95 हजार रुपये के डायमंड की ज्वेलरी, 1 लाख 48 हजार रुपये के गोल्ड क्वाइन, 17 लाख 65 हजार रुपये के सोने की ज्वेलरी होने की बात सार्वजनिक की है। इसके अलावा वे एक मर्सिडीज कार और एक्टिव मगना कार की भी मालकिन होने की बात कही है। 

इसके अलावा अचल सम्पत्ति में उर्मिला ने बांद्रा में खुद का चार फ्लैट बताया है जिनकी कुल कीमत वर्तमान मार्केट कीमतों के अनुसार 27.34 करोड़ हैं। साथ ही उन्होंने मुंबई के करीब अपने पास लगभग 10 एकड़ जमीन होने का भी उल्लेख किया है। उर्मिला मातोंडकर ने अपनी इनकम, रेंट से होने वाली आय और निवेश सहित कुल आय के स्रोतों की घोषणा भी की।

खुद पर खुद पर 18.94 करोड़ रुपये की देनदारी होने का भी जिक्र करने वाली उर्मिला ने मुंबई के रुपारेल काॅलेज से एस.वाय. बीए यानी बीए द्वितीय वर्ष तक पढ़ाई करने की जानकारी दी है। उर्मिला ने अपने नामांकन पत्र में पति के नाम का नहीं लिखा है बल्कि पति के नाम की जगह स्पाउस लिखा गया है।

आपको बता दें कि उर्मिला ने एक कश्मीरी बिजनसमैन से शादी की है, वे जब चुनाव मैदान में उतरीं  तो उनको सोशल मीडिया में मुस्लिम कह कर ट्रोल किया गया, सोशल मीडिया में यह यह कर प्रसारित किया गया कि उर्मिला ने अपना नाम बदल कर अब मुस्लिम नाम रख लिया है। यही नहीं उन पर हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का भी आरोप लगा है। इसीलिए कई लोगों की नजर इस बात पर थी कि वे अपने नामांकन पत्र में क्या नाम लिखती हैं। उन्होंने नामांकन पत्र में उर्मिला मातोंडकर ही लिखा है लेकिन उन्होंने अपने पति का नाम का उल्लेख नहीं किया है।

बता दें कि वे बीजेपी नेता और वर्तमान बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रही हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें