Advertisement

सेल्फी प्वाइंट पर 'सेल्फिस' राजनीति


SHARES

दादर- नगरसेवक संदिप देशपांडे के दादर स्थित शिवाजी पार्क में सेल्फी प्वाइंट बंद करने के निर्णय के बाद इसे लेकर राजनीति काफी गर्मा गई है। जहां बीजेपी और शिवसेना ने शिवाजी पार्क में नया सेल्फी प्वाइंट बनाने की बात कही है तो वहीं अब मनसे ने फिर से यहां सेल्फी प्वाइंट बनाने का एलान किया है। तीनों पार्टियों के इस कदम के बाद अब दादर में रहनेवालों को एक साथ तीन-तीन सेल्फी प्वाइंट का आनंद उठाने को मिलेगा।

(मनसे के गटनेता संदीप देशपांडे के द्वारा दादर में बनाई गयी 'सेल्फी प्वाइंट' को बंद करने के निर्णय पर बीजेपी तुरंत हरकत में आ गयी। बीजेपी ने संबंधित वॉर्ड ऑफिस में इस सेल्फी प्वाइंट को बनाने का अनुरोध किया जिसे वॉर्ड ऑफ़िसर ने अनुमति दे दी। यह बात संदीप देशपांडे को नागवार गुजरी। संदीप ने शुक्रवार को वॉर्ड ऑफिसर रमाकांत बिरादर के ऑफिस जाकर उनसे इस संबंध में प्रश्न पूछा। संदीप ने बात बात में ही इस सेल्फी प्वाइंट को अवैध बता दिया।)

मनसे के नगरसेवक संदीप देशपांडे का आरोप है कि बीएमसी के सहायक आयुक्त रमाकांत बिरादार ने नियम को ताक पर रखकर बीजेपी को सेल्फी प्वाइंट के लिए मंजूरी दी है।

सेल्फी प्वाइंट के लिए जी उत्तर विभाग की ओर से सारी पार्टियों को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद अब एक सेल्फी प्वाइंट की जगह लोगों को तीन-तीन सेल्फी प्वाइंट मिलेंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें