Advertisement

बुलेट ट्रेन की जमीन पर कारशेड निर्माण करने का सरकार का फैसला हास्यास्पद - फडणवीस

फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को हर तरह के कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय लेना चाहिए।

बुलेट ट्रेन की जमीन पर कारशेड निर्माण करने का सरकार का फैसला हास्यास्पद - फडणवीस
SHARES

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) ने उद्धव सरकार के उस फैसले को हास्यास्पद बताया है, जिसके तहत महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government) अब बुलेट ट्रेन (bullet train) के लिए BKC में आवंटित जमीन पर मेट्रो कारशेड (metro crashed) बनाने का विचार कर रही है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को हर तरह के कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय लेना चाहिए।

आपको बता दें कि अभी एक दिन पहले ही कांजुरमार्ग में मेट्रो 3 (metro 3) के कारशेड के निर्माण पर बाॅम्बे हाईकोर्ट (bombay high court)  की ओर से रोक लगा दी गई है। 

केंद्र सरकार ने उस जमीन पर अपना दावा पेश किया है। जिसके बाद अब सरकार की तरफ से BKC में उस जमीन पर कारशेड बनाने का विचार कर रही है, जो बुलेट ट्रेन के लिए आवंटित है।

सरकार के इस फैसले को लेकर फडणवीस ने कहा कि, उन्हें इस तरह की खबर मिली है कि राज्य सरकार बांद्रा कुर्ला कांम्लेक्स (BKC) में स्थित बुलेट ट्रेन के लिए आरक्षित जमीन पर कारशेड बनाने का विचार कर रही है। अगर राज्य सरकार बुलेट ट्रेन की जमीन पर मेट्रो कारशेड बनाती है तो यह काफी खर्चिला हो गया। इस प्रोजेक्ट की लागत 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ सकती है, जिसका भुगतान मुंबई शहरवासियों को ही टिकट के रूप में करना होगा।

फडणवीस के इस बयान को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री मेट्रो कारशेड को लेकर इतना विचार छोड़ देना चाहिए। राज्य सरकार मेट्रो कारशेड के बारे में निर्णय लेने के लिए सक्षम है और बहुत जल्द इसका निपटारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि, बुलेट ट्रेन पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वकांक्षी परियोजना है। अब जब कारशेड निर्माण को लेकर केंद्र ने अड़ंगा लगाया है तो, महाराष्ट्र सरकार भी केंद्र के योजना पर भी अड़ंगा लगा रही है।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि, हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार के कारशेड निर्माण पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने उसे नमक आरक्षित जमीन बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

पूर्ववर्ती फडणवीस सरकार ने मेट्रो कारशेड के निर्माण के लिए गोरेगांव स्थित आरे कालोनी में प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। वहीं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मेट्रो कारशेड को कांजुरमार्ग में बनाए जाने की अनुमति दी थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें