Advertisement

विवादित बयान देकर फंसे बीजेपी नेता, उठी निलंबन की मांग


विवादित बयान देकर फंसे बीजेपी नेता, उठी निलंबन की मांग
SHARES

मुंबई - हाल ही में सैनिकों की पत्नियों के खिलाफ विवादस्पद बयान देकर चर्चा में आए बीजेपी विधायक प्रशांत परिचारक मुश्किलों में पड़ते दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी विधायक प्रशांत परिचारक के निलंबन की मांग करते हुए उनपर कार्रवाई करने की बात कही है। प्रशांत परिचारक वहीँ बीजेपी विधायक हैं जिन्हें बीजेपी ने अच्छे विधायक के खिताब से नवाजा है।
कांग्रेस विधायक भाई जगताप ने कहा कि बीजेपी से पुरस्कार पा चुके विधायक प्रशांत परिचारक का यह बयान किस संदर्भ में है यह बीजेपी को जरुर बताना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह एक देशद्रोही की भाषा नहीं है? उन्होने आगे कहा कि अगर सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
विधानपरिषद के विरोधी पक्ष नेता और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने चेतावनी दी कि अगर प्रशांत परिचारक का निलंबन नहीं किया गया तो हम सभागृह नहीं चलने देंगे।

परिचारक के इस बयान का शिवसेना विधायक और प्रवक्ता नीलम गोर्हे ने भी विरोध किया है। गोर्हे ने विरोध करते हुए कह कि अगर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे होते तो वे परिचारक को फांसी पैर लटकाने की मांग करते। बता दें कि प्रशांत परिचारक ने हाल ही में एक सभा में कहा था कि पंजाब में सैनिक साल भर सीमा के सुरक्षा करते हैं। एक दिन उन्हें घर से उन्हें पिता बनने की खबर फोन पर दी जाती है और वे ख़ुशी में मिठाई बांटते हैं। जबकि सैनिक साल भर अपने घर नहीं आया होता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें