Advertisement

पालघर उप चुनाव: एक प्राइवेट कार में ईवीएम मशीन मिलने से मचा हड़कंप


पालघर उप चुनाव: एक प्राइवेट कार में ईवीएम मशीन मिलने से मचा हड़कंप
SHARES

महाराष्ट्र के पालघर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे उपचुनाव के दौरान कई स्थानों से ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की बात सामने आई। लेकिन मंगलवार को पालघर में एक और विवाद उस समय उठ खड़ा हुआ जब चुनाव समाप्त होने के बाद एक प्राइवेट कार से ईवीएम मशीन बरामद हुई।

">

पुलिस ने लिया हिरासत में 
पालघर में जब चुनाव समाप्त हो जाने के बाद चिंचरे के बूथ क्रमांक 17 में कुछ लोगों ने ईवीएम मशीन को चुनाव आयोग की गाड़ी में नहीं रख कर उसे एक प्राइवेट कार में रखा और लेकर चले गए। कार जब किराट गांव के करीब पहुंची तो कुछ लोगों ने कार को रुकवाया और गाड़ी में बैठे चुनाव जोन अधिकारी दीपक खोत और मनोहर खांडे से ईवीएम मशीन को एक प्राइवेट कार में रखे जाने का विरोध जताया। यही नहीं लोगों ने इस बात के विरोध में पुलिस को बुला लिया और काफी हो हल्ला के बाद पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया।

आयोग कठघरे में
इस मामले में पालघर के जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत नारनवरे ने चुनाव से पहले पत्रकारों से बात करते हुए यह कहा था कि चुनाव के बाद सभी ईवीएम मशीन को चुनाव आयोग के कब्जे में दे दिया जायेगा लेकिन अब एक प्राइवेट कार से ईवीएम महीन का मिलना खुद चुनवा आयोग को ही कठघरे में खड़ा करता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें