Advertisement

पालघर लोकसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद अब हितेंद्र ठाकूर के 'इस' फोटो पर मचा बवाल!


पालघर लोकसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद अब हितेंद्र ठाकूर के 'इस' फोटो पर मचा बवाल!
SHARES

सोमवार को पालघर लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म हुआ । सोमवार शाम 6 बजे तक मतदान चला। पालघर में कुल 46.5 फिसदी वोटिंग हुई जो उपचुनाव के हिसाब से ठिकठाक है। कई दिनों से कांग्रेस, बीजेपी , शिवसेना और बहुजन विकास आघाड़ी पार्टी के जमकर जुबानी जंग चली। जहां एक मतदान के पहले कई नेताओं के बयानों पर विवाद हुआ तो वही दूसरी मतदान के बाद अब एक तस्वीर पर विवाद हो गया है।

क्या है विवाद

दरअसल पालघर लोकसभा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान बहुजन विकास आघाडी के प्रमुख हितेंद्र ठाकूर अपनी धर्मपत्नी प्रविणा ठाकूर के साथ ईवीएम के पास दिखे। जिस वक्तप्रविणा ठाकूर अपने मतदान का इस्तेमाल कर रही थी उसी समय इसी इवीएम के पास हितेंद्र ठाकूर भी मौजूद थे।

क्यो हुआ विवाद

दरअसल चुनाव आयोग की गाईडलाइंस के मुताबिक अगर कोई मतदाता अपने वोटिंग के हक का इस्तेमाल करने के लिए इवीएम मशीन के पास जाता है तो उस वक्त ईवीएम मशीन के पास कोई और नहीं जा सकता है। अगर मतदाता को वोटिंग देने में किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत हो रही है तो वह चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारी से मदद ले सकता है , ना की किसी तिसरे शख्स से।

हितेंद्र ठाकूर का दबदबा

पालघर लोकसभा सीट पर हितेंद्र ठाकूर की अध्यक्षता वाली बहुजन विकास आघाड़ी को लोगों को अच्छा खास जनसमर्थन हासिल है। उनके समर्थक उन्हे लोकनेता यानी की लोगों का नेता भी कहकर बुलाते है। बहुजन विकास आघाड़ी की पकड़ पालघर लोकसभा क्षेत्र में कितनी मजबूत है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की वसई-विरार नगरपालिका के 115 सीटों पर मौजूदा समय मेे 99 सीटों पर बहुजन विकास आघाड़ी का कब्जा है। इसके साथ ही पार्टी के बलिराम जाधव पालघर लोकसभा सीट से 2009 से 2014 तक सांसद रहे है।

इसके साथ ही इस फोटो को जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। अब देखना होगा की क्या चुनाव आयोग इस फोटो पर कोई संज्ञान लेता है या फिर किसा विशेष कानून के तहत हितेंद्र ठाकूर को प्रविणा ठाकूर के वोटिंग के दौरान इवीएम के पास खड़े रहने की छूट मिली?

यह भी पढ़े- पालघर लोकसभा उपचुनाव- दोबारा नहीं होंगे मतदान!

यह भी पढ़े- नरेंद्र पाटिल बीजेपी में होंगे शामिल?

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें