Advertisement

राज के आगे झुके करन


राज के आगे झुके करन
SHARES

मुंबई - महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और करन जौहर के साथ बैठक के बाद राज ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स करके 'ए दिल है मुश्किल' की मुश्किल दूर करने के समझौते के बारे में बताया।
राज ने कहा कि बैठक में उनकी ओर से तीन मांगे रखी गई थीं। उन्होंने कहा कि करन जौहर की ओर से उन्हें आश्वासन मिला है कि फिल्म की शुरूआत में सैनिकों को सलामी दी जाएगी। वहीं जिन फिल्मों में पाक कलाकार हैं उन फिल्म के प्रोड्यूसर्स को आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपये देने होंगे। करण जौहर ने राज ठाकरे की ये मांग मान ली है। फिल्म हिट हो या ना हो, लेकिन वह 5 करोड देंगे। राज ठाकरे ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी जब चाहते हैं आपकी फिल्में और चैनल्स बैन कर देते हैं। आप लोगों को ही इतनी आतुरता क्यों है। ये बात मैंने मुकेश भट्ट और उन लोगो से कही। प्रोड्यूसर्स गिल्ड हमें लिखकर दे कि भविष्य में हम कभी भी पाकिस्तानी कलाकार या टेकनीशियन्स को नहीं लेंगे। मैंने ये भी कहा है कि प्रायश्चित के तौर पर 5 करोड़ रुपए आर्मी वेलफेयर को दें, मनोहर पर्रिकर को चेक सौंपें। ये मैंने उनसे कहा है, मगर आगे वो कितना देंगे ये उन पर है। ये हमारी संपूर्ण विजय है। मुझे नहीं लगता कि उस पिक्चर को लोग देखने नहीं जाएंगे। वहीं सिंगल स्क्रीन्स में अभी भी ऐ दिल है मुश्किल रिलीज नहीं होगी। सिंगल स्क्रीन्स एसोसिएशन के मुताबिक वो अब भी अपनी बात पर कायम है और फिल्म रिलीज नहीं करेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें