Advertisement

कांग्रेस का बीएमसी स्कूलों पर निशाना I


कांग्रेस का बीएमसी स्कूलों पर निशाना I
SHARES

कांग्रेस के गटनेता प्रवीड छेड़ा ने बीएमसी पर सत्ताधारी बीजेपी - शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहां की आज की तारीख में बीएसमी स्कूलों की हालत काफी खस्ता हैं I पिछले दो सालों मे मराठी भाषा के स्कूलों की संख्या गिरकर 34 के भी नीचे जा पहुंची है I साथ ही पिछलें तीन सालों में मराठी विद्यार्थीयों की संख्या में भी भारी गिरावट आई हैं I मराठी माध्यम में बच्चों की संख्या गिरकर 55 हजार के नीचे जा पहुंची है I छेड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहां की अगर सत्ताधारी पार्टियां सुर्यनमस्कार और योगा को जरुरी करने के बजाय अगर स्कूलों की स्थिती पर ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर होगा I

 

 

 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें