Advertisement

कोविंद का मुंबई दौरा सम्पन्न, नहीं गए मातोश्री


कोविंद का मुंबई दौरा सम्पन्न, नहीं गए मातोश्री
SHARES

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शनिवार को मुंबई पहुंचे। मुंबई में कोविंद का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मौके पर बीजेपी सहित सहयोगी पार्टियों के विधयाक भी उपस्थित थे, जिनमें केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री अनंत गीते, दुग्ध और पशु पालन मंत्री महादेव जानकर, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते आदि थे।


ढोल मजीरे के साथ हुआ स्वागत

मुंबई एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। इस मौके पर ढोल ताशे भी बजाया जा रहा था। उसके बाद कोविंद मरीन ड्राइव स्थित गरवारे हाउस के लिए निकल गए।



राजू शेट्टी रहें अनुपस्थित

स्वाभिमान शेतकरी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी सहित विधायक विनायक मेटे की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। राजू ने कहा कि उनका पूर्व नियोजित दौरा तय था इसीलिए वे नहीं आ सके।



कोविंद का जितना पत्थर की लकीर

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने कोविंद की जीत को पत्थर की लकीर बताया। उन्होंने दावा किया कि हमारे पास कांग्रेस से अधिक सांसद और विधायक हैं, इसीलिए हम ही जीतेंगे।



कोविंद और उद्धव की नहीं हुई मुलाकात 

कोविंद के तय कार्यक्रम में मातोश्री जाना नहीं था। बीजेपी सूत्रों की मानें तो व्यस्त शेड्यूल के कारण कोविंद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास  नहीं गए।



उद्धव भी समर्थन में

कोविंद के समर्थन में शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भी हैं। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जी ने मुझसे फोन पर बात की और मैंने उन्हें शुभकामना दी। शिवसेना का समर्थन कोविंद जी को ही रहेगा, इसके कोई शंका नहीं होना चाहिए।

 


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें