Advertisement

Coronavirus : पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे से बात की

उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में उठाये गए उपायों और तैयारियों को लेकर मोदी को अवगत कराया।

Coronavirus : पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे से बात की
SHARES

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने और उसे फैलने से रोकने के लिए एहतियातन तौर पर कई उपाय किए जा रहे हैं। यही नहीं स्थिति पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) भी नजर रख रहे हैं। वे राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात करके तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thacksray) से फोन पर बात की और उनसे कोविड 19 के मद्देनजर तैयारियों पर बात की। उद्धव ने भी उन्हें राज्य में उठाये गए कदम को लेकर जानकारी दी।

आपको बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 35 से अधिक हो गयी है। साथ ही राज्य में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई जरूरी उपाय किए जा रहे हैं, जिसमें सभी मॉल्स, स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, जिम, थियेटर, मंदिर और बड़े गार्डन बंद करा दिए गए हैं। 

यही नहीं बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। पीड़ितों को अलग से रखा जा रहा है।

देश भर में बढ़ते हुए मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी चिंतित है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थितियों और तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार उद्धव ठाकरे से भी बात की और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया साथ ही इस बीमारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार साथ मे मिलकर कार्य करने की भी बात कही।

उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में उठाये गए उपायों और तैयारियों को लेकर मोदी को अवगत कराया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है, जिससे लोग समूह में या भीड़ में जमा न होने पाएं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें