Advertisement

मतदान जनजागृति रैली का आयोजन


मतदान जनजागृति रैली का आयोजन
SHARES

वडाला पूर्व- बीएमसी और 23 महाविद्यालयों के 1500 एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरुकता के लिए जनजागृति रैली निकाली गई। वडाला पूर्व के विद्यालंकार महाविद्यालय से जीटीबी गुरुनानक महाविद्यालय तक निकाली गई इस रैली में प्रसिद्ध मराठी अभिनेता अरुण कदम व सुरेश शेवाले भी शामिल हुए।  

जिसमे पोद्दार महाविद्यालय, के.सी. महाविद्यालय, एम. डी.महाविद्यालय,महाराष्ट्र महाविद्यालय, लाला लाजपतराय महाविद्यालय, शासकीय विधी महाविद्यालय, एलफिस्टन महाविद्यालय, सिडनहॅम महाविद्यालय, के.सी. महाविद्यालय,सिध्दार्थ महाविद्यालय (आनंद भवन), निर्मला निकेतन महाविद्यालय, जय हिंद महाविद्यालय, हिंदूजा महाविद्यालय, के.सी.विधी महाविद्यालय, रुपारेल महाविद्यालय,विल्सन महाविद्याल , सिध्दार्थ महाविद्यालय (बुध्दभवन),एसएनडीटी विद्यापीठ,अकबर पिरभाई महाविद्यालय, एन.एस. महाविद्यालय,सीआईएस महाविद्यालय का समावेश था. इस रैली का आयोजन  विभाग निरिक्षक (चूनाव) श्री. सत्यवान मिस्त्री ने किया था।इसके अलावा एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक बाबासाहेब बिडवे, विजय गावडे, जिला समन्वयक डॉ. सतीश कोलते, विद्यालंकार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहिणी केलकर, उपप्राचार्य असिफ रामपुरावाला, गुरुनानक महाविद्यालय के प्राचार्य विजय दाभोलकर, महानगरपालिका अधिकारी सत्यवान मेस्त्री आदि मान्यवर इस रैली में शामिल हुए। 14 अक्टूबर 2016 के बाद मतदाता सूची में नाम डलवाने और मतदान के अधिकार की जानकारी लोगों को दी गई। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए www.ceo.maharashtra.gov.in अथवा 1800-22-1950 इस टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करने की बात भी लोगों को बताई गई।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें