दादर - खंबाटा की तरफ से मातोश्री पर काम करने वाले वर्करों को वेतन दी जाती है। आखिर खंबाटा और शिवसेना के बीच क्या चल रहा है पता नहीं। आखिरकार झोल कहां हो रहा है? इस तरह का सवाल बीजेपी विधायक राम कदम ने उठाया है। शनिवार को बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राम कदम ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए शिवसेना पर जमकर निशाना साधा।
कदम ने कहा कि सामना ने छापा है कि मैं बॉस हूं, पर राजनीति में कोई बॉस नहीं होता, बॉस तो प्राइवेट कंपनियों में होता है। बीएमसी का कारभार दरअसल सीएसटी में नहीं बांद्रा में होता है।
बीते 25 सालों में शिवसेना ने मुंबई को खोखला कर दिया है। आज शिवसेना नेताओं के पास गाड़ियां है पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं को क्या मिला है? यही वजह है कि शिवसेना से नाराज कार्यकर्ता आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इस तरह का वक्तव्य कदम ने किया।