Advertisement

‘बीजेपी और शिवसेना पानी के लिए झगड़ा करने वाली महिलाए हैं’


‘बीजेपी और शिवसेना पानी के लिए झगड़ा करने वाली महिलाए हैं’
SHARES

कांजुरमार्ग – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कांजुरमार्ग में आयोजित एक जनसभा में शिवसेना और बीजेपी पर जम कर बरसे। उन्होंने बीजेपी और शिवसेना को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि क्या बीएमसी राजनीति का अड्डा बन गयी है। उन्होंने आगे कहा कि सेना और बीजेपी लगातार 25 वर्षों से एक साथ सत्ता का सुख भोग रहे हैं और अब एक दूसरे की औकात बताकर झगड़ रहे हैं।

राणे ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन तीन साल हो गये, कहां है अच्छे दिन?वे यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि एक ही रात में नोटबंदी करके उन्होंने पूरे देशवासियों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया जिससे बेरोजगारी बढ़ी, कारखाने बंद हो गये, किसान बेहाल हो गये।

 

बीजेपी के बाद राणे शिवसेना पर भी जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि बीएमसी की पहचान उसके काम से कम और भ्रष्टाचारी से अधिक होती है। राणे ने पानी व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को काफी दुर्दशा पूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि 1960 में मुंबई में 52 फीसदी मराठी थे लेकिन अब 22 फीसदी रह गये हैं यह शिवसेना की असफलता है। राणे ने आगे कहा कि 1993 में शिवसेना ने मुंबई को बचाया था लेकिन क्या उस समय उद्धव थे? राणे ने बीजेपी और शिवसेना पर व्यंग्य करते हुए कह कि जिस तरह महिलाएं पानी के लिए झगड़ती हैं उसी तरह बीजेपी और शिवसेना झगड़ रही हैं। राणे ने शिवसेना को प्राइवेट डॉट कॉम बताते हुए पैसे खाने वाली कंपनी बताया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें