Advertisement

रामदास आठवले ने शरद पवार से की मुलाकात

आठवले ने आगे कहा, शरद पवार जी से हमेशा से ही मेरे प्रगाढ़ रिश्ते रहे हैं। इसलिए मैंने आज उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की है।

रामदास आठवले ने शरद पवार से की मुलाकात
SHARES

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (ramdas athawale) ने बुधवार को एनसीपी (ncp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (sharad pawar) से उनके बंगलेे सिल्वर ओक पर शिष्टाचार भेंट की। शरद पवार जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उन्होंने यह शिष्टाचार मुलाकात की। महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के ज्यादा मामलो को लेकर भी इस मौके पर चर्चा की गयी। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि ऐसे मौके पर सभी पक्ष विपक्ष को एकसाथ आकर खड़े होकर मदद करने की आवश्यकता है। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री होने के तौर पर मैं महाराष्ट्र को अधिक मदद करने का प्रयास करूंगा।

आठवले ने आगे कहा, शरद पवार जी से हमेशा से ही मेरे प्रगाढ़ रिश्ते रहे हैं। इसलिए मैंने आज उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की है।

बता दें कि शरद पवार को कुछ दिन पहले ही पेट में तकलीफ के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जिसके बाद अब उनकी तबियत बेहतर है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर आठवले ने कहा कि, महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ आकर काम करना चाहिए।

आठवले ने आगे कहा कि, वे महाराष्ट्र के लिए और अधिक सहायता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। 

इसके पहले आठवले महाराष्ट्र में जारी घटनाक्रम को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की वकालत की थी। इस बाबत उन्होंने राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (bhagat singh koshyari) से भी मुलाकात की थी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें