Advertisement

शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब

उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने किसी शहीद के अपमान की भावना से बयान नहीं दिया।

शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब
SHARES

शहीद हेमंद करकरे पर दिये बयान के बाद चुनाव आयोग ने  साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नोटिस भेजकर इसपर जवाब मांगा था ।  साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है।  उन्होने अपनी सफाई में कहा है की  उन्होंने किसी शहीद के अपमान की भावना से बयान नहीं दिया। 

प्रज्ञा ने नोटिस के जवाब में कहा, 'मैंने अपने बयान में किसी शहीद की शहादत को लेकर कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है। मेरे बयान की एक लाइन को नहीं देखना चाहिए बल्कि मेरा पूरा बयान देखिए। मैंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा मुझे जो यातनाएं दी गईं, उनका जिक्र किया था, मेरे साथ जो भी घटित हुआ, उसे जनता के सामने रखा और यह मेरा अधिकार है। मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया। हालांकि जनभावना का सम्मान करते हुए मैंने अपना बयान वापस ले लिया है। मैंने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया और ना ही भाषण दिया, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो।' 

क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकूर ने

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर  के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की '   'हेमंत करकरे ने मुझे गलत तरीके से फंसाया, मैंने कहा था कि सर्वनाश होगा और ठीक सवा महीने बाद आतंकियों ने उसे मार दिया'। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में साध्वी ने कहा, 'हेमंत करकरे मुझे यातनाएं देते थे,  मुझसे कुछ भी पूछते थे, मैंने कहा कि तेरे सर्वनाश होगा और ठीक सवा महीने बाद आतंकियों ने मार दिया,जिस दिन मैं गई थी उस दिन सूतक लग गया था.' ।

 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा द्वारा मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए बयान की काफी आलोचना हो रही है। चुनाव आयोग ने उनके इसी बयान पर एक नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा था। 

यह भी पढ़े- 'हेमंत करकरे को मेरे श्राप ने मारा'- बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें