Advertisement

'बाहरी लोगों को आने से रोकने के लिए देश भर में लागू हो SRC', मनसे ने फिर अलापा परप्रांती राग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने महाराष्ट्र में स्टेट रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (SRC) लागू करने की मांग की है।

'बाहरी लोगों को आने से रोकने के लिए देश भर में लागू हो SRC', मनसे ने फिर अलापा परप्रांती राग
SHARES

 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (maharashtra navnirman sena) के नेता संदीप देशपांडे (sandeep deshpandey) ने महाराष्ट्र में स्टेट रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (SRC) लागू करने की मांग की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि NRC (national Register of Citizens) की तरह SRC (State Register of Citizens) को भी देश भर में लागू करना चाहिए। इससे एक तरफ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर रोक लगेगी और दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के साथ न्याय भी हो सकेगा। आपको बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले देश भर में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस लागू करने की घोषणा की थी।

'देश में लागू हो SRC'
परप्रांतीयों खास कर यूपी और बिहार से आए हुए लोगों का विरोध करने वाली MNS यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अब नया शिगूफा छोड़ा है। MNS के नेता संदीप देशपांडे ने राज्य में SRC (State Register of Citizens) लागू करने की मांग की है ताकि बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लग सके।

देशपांडे ने मराठी में ट्वीट करते हुए कहा है कि NRC की तरह SRC को भी देश भर में लागू करना चाहिए। इससे एक तरफ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर रोक लगेगी और दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के साथ न्याय भी हो सकेगा। 

पढ़ें: मोदी भारत के नए हिटलर - संदीप देशपांडे

ट्वीट में आगे कहा गया है कि SRC लागू होने के बाद राज्य में दुसरे राज्यों से आने वाली भीड़ पर रोक लगेगी और स्थानीय लोगों पर अन्याय भी नहीं होगा

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी MNS  यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शुरु से ही मराठी मानुष के नाम पर क्षेत्रवाद और भाषावाद की राजनीति करती रही है अब MNS फिर से यह मुद्दा छेड़ कर फिर से चर्चा में आना चाहती है

'देश में लागू होगा NRC'
गौरतलब है कि संदीप देशपांडे का यह ट्वीट देश के गृह मंत्री अमित शाह के देश भर में NRC लागू करने की घोषणा के बाद आया कुछ दिन पहले अमित शाह ने देश भर में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस लागू करने की घोषणा की थी ताकि भारत में अवैध रूप से रहने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जा सके और अन्य देशों से ही रही घुसपैठ को रोका जा सके

पढ़ें: 'राज ठाकरे मतलब एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें