Advertisement

मातोश्री के भ्रष्टाचार को बाहर निकालने की वजह से किरीट सोमैया का पत्ता कट - संजय निरुपम

शिवसेना ने कहा था कि अगर सोमैया को बीजेपी उम्मीदवार बनाती है तो शिवसेना के कार्यकर्ता उनका प्रचार नहीं करेंगे।

मातोश्री के भ्रष्टाचार को बाहर निकालने की वजह से किरीट सोमैया का पत्ता कट - संजय निरुपम
SHARES

पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संज निरुपम ने बीजेपी द्वारा सांसद किरिट सोमैया को लोकसभा के लिए टिकट ना दिये जाने पर फिर से एक बार निशाना साधा है।   निरुपम ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा की  सोमैया ने शिवसेना के भ्रष्टाचार को बाहर निकाला था जिसके कारण शिवसेना ने उनके उम्मीदवारी का विरोध किया था। शिवसेना ने कहा था कि अगर सोमैया को बीजेपी उम्मीदवार बनाती है तो शिवसेना के कार्यकर्ता उनका प्रचार नहीं करेंगे। 


बीजेपी ने किरीट सोमैया की जगह बुधवार को उत्तर-पूर्व मुंबई के लिए मनोज कोटक को उम्मीदवार बनाया। संजय निरुपम ने किरिट सोमैया  को उम्मीदवारी ना देने के बहाने शिवसेना और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है।  ट्विट करते हुए निरुपम ने कहा की" शिवसेना पर जो आरोप किरिट सोमैय्या ने लगाए है क्या उनकी सीबीआई जांच की जाएगी? 

"बांद्रा का माफिया" कहना पड़ गया भारी

साल 2017 के बीएमसी चुनाव में किरिट सोमैय्या ने शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ काफी आक्रामक रुख अपनाया था।  2017 में भाजपा और शिवसेना ने जब बीएमसी चुनाव अलग-अलग लड़ा था तो सोमैया ने अपनी एक टिप्पणी में 'बांद्रा का माफिया' शब्द का इस्तेमाल किया था। शिवसेना कार्यकर्ताओ को यह शब्द काफी आपत्तिजनकर लगा था।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें