Advertisement

बीजेपी और पतंजली ने किया घोटाला – निरुपम


बीजेपी और पतंजली ने किया घोटाला – निरुपम
SHARES

कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम ने बुधवार को एमआरसीसी में एक प्रेस कोंफ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर नागपुर में योगगुरु बाबा रामदेव को पतंजलि कंपनी के लिए कौड़ियों के दाम पर  230 एकड़ जमीन देने का आरोप लगाया है। यही नहीं निरुपम ने इस बात का भी आरोप लगाया कि पतंजलि की वेबसाईट और पतंजली से सम्बंधित कागजात पर दी गयी जानकारी के अनुसार पतंजली को 600 एकड़ जमीन फूडपार्क के लिए भी दी गयी है। अब इस सौदे को लेकर निरुपम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

निरुपम ने आरोप लगाया कि इन जमीनों की कीमत 1 करोड़ रूपये प्रति एकड़ थी, लेकिन बीजेपी ने हर एकड़ के लिए  25 लाख रूपये ही लिए, इस तरह से बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार को करीब 350 से 400 करोड़ तक का आर्थिक नुकसान कराया है। निरुपम ने इस जमीन सौदे को रद्द कर जांच की मांग की. इन सौदे को लेकर कांग्रेस की तरफ से मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है जिसके याचिकाकर्ता खुद निरुपम हैं।

निरुपम ने आरोपों का बौछार लगाते हुए कहा कि इस जमीन सौदे को लेकर करोड़ो रूपये की जो धांधली हुई है उस पर खुद सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने हस्तक्षेप किया है। इसके लिए झूठ मुठ का के लिए ई-टेंडरिंग निकाला गया। दो बार झूठा निविदा भी प्रस्तुत किया गया। राज्य सरकार ने पहले ही जमीन की सभी जानकारियां और उसकी कीमत पतंजली को दे दी थी।

निरुपम यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि पारदर्शिता का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी सरकार के इस घोटाले को लेकर जिन अधिकारीयों ने प्रश्न किया उनका तबादला कर दिया गया। निरुपम ने इस जमीन सौदे को शासन और मुख्यमंत्री फडणवीस का बड़ा षड्यंत्र बताया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें