Advertisement

अंतरिम बजट का दूसरा दिन रहा सेना के नाम , सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी ने भी की वायुसेना की तारिफ

मंगलवार को राज्य में चल रहे महाराष्ट्र विधानभनव के बजट सत्र में सभी पार्टियों ने सेना को इस हमले के लिए मुबारकबाद दी।

अंतरिम बजट का दूसरा दिन रहा सेना के नाम , सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी ने भी की वायुसेना की तारिफ
SHARES

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.50 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमले में बालाकोट (पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत) में जैश का सबसे बड़ा आतंकी कैम्प तबाह कर दिया गया। इसे मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर चलाता था। हमले में कई आतंकी और जैश के सीनियर कमांडर मारे गए।’’

मंगलवार को राज्य में चल रहे महाराष्ट्र विधानभनव के बजट सत्र में सभी पार्टियों ने सेना को इस हमले के लिए मुबारकबाद दी। सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना के साथ साथ एमआईएम, एनसीपी और कांग्रेस ने भी सेना के इस हमले की तारीफ। महाराष्ट्र विधानभनव के बजट सत्र के दूसरे दिन सभी पार्टियों ने एक साथ सूर से सूर मिलाकर बात करती दिखती रही। बीजेपी , शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने जहां एक ओर सेना के पराक्रम की तारीफ की तो वही दूसरी ओर इस बात का संदेश भी दिया की इस हमले के बाद देश की छवि पूरी दुनियां में एक ताकतवर देश के रुप में बनी है।


'सेना के हमले का ना हो राजनीतिक इस्तेमाल'
समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अबू असीम आजमी तिरंगा लेकर विधान भवन पहुंचे । विधान भवन पहुंचते ही उन्होने हिंदूस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिया। मीडिया से बात करते हुए अबू असीम आजमी ने कहा की ' देश की सेना ने पाकिस्तान को जबाव दिया है, सेना के इस साहस के लिए हम उनका स्वागत करते है और इसके साथ ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील करते है की वो इसका राजनीति करण ना करे"।

(सेना द्वारा किये गए हलमे के बाद विधानभवन परिसर में मिठाईयां बोंटे बीजेपी विधायक राम कदम)


संभल कर बोलती दिखी कांग्रेस

कांग्रेस ने भी इस बार वायुसेना द्वारा किये गए पाकिस्तान पर हमले के बारे में संभल संभल कर बोला है। विधानभवन में जहां कांग्रेस नेता बचते दिखे तो वही राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए सेना की हौसला अफजाई की। कांग्रेस ने पिछलें बार की तरह इस बार हुए हमले पर किसी भी तरह का सवाल खड़ा करने से फिलहाल बचती हुई दिखाई दे रही है।



एमआईएम ने पाकिस्तान को लताड़ा

एमआईएम विधायक वारिश पठान ने इस हमले पर जहां वायुसेना की तारीफ की तो वही दूसरी ओर पाकिस्तान भी जमकर लताड़ा। वाऱिश पठान ने कहा की देश की सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया है और इस वक्त पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें