Advertisement

ढाई दशक के बाद शिवसेना का उपमहापौर


ढाई दशक के बाद शिवसेना का उपमहापौर
SHARES

मुंबई - बीएमसी में शिवसेना का महापौर और उपमहापौर आखिरकार चुन ही लिया गया। महापौर के पद पर विश्वनाथ महादेश्वर तो उपमहापौर हेमांगी वर्लीकर बनी हैं। पूरे 25 साल बाद बीएमसी में शिवसेना का कोई उपमहापौर बना है, नहीं तो अब तक बीजेपी का ही उपमहापौर होता था। ऐसा इसीलिए कि इस बार बीजेपी और शिवसेना ने अलग अलग चुनाव लड़ा था। वर्लिकर ने उपमहापौर पद के लिए कांग्रेस की विनी डिसूजा को हराते हुए कुल 166 वोट हासिल किया जबकि विनी को मात्र 31 वोट ही मिले। जबकि महापौर महादेश्वर को 171 वोट मिले। इस वोटिंग प्रक्रिया में एसपी, एनसीपी और एमआईएम तटस्थ रही जबकि मनसे और एमआईएम का एक सदस्य गैर हाजिर थे।


बालठाकरे और मोदी के लगे नारे

महापौर पद के लिए जब महादेश्वर विजयी घोषित किये गये तो उपस्थित तमाम नगरसेवकों ने बालासाहेब ठाकरे के समर्थन में उनका जयकारा किया। इसके कुछ देर बार जब उपमहापौर पद के लिए जब वर्लीकर विजयी घोषित की गयी तो बीजेपी नगरसेवकों ने भी मोदी-मोदी कहकर शिवसैनिको को उत्तर दिया। जयकारे के नारे के साथ दोंनो दल एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें