दहिसर - बापू बागवे मार्ग,राधारमण सोसायटी के पास महानगरपालिका सभागृह में ज्येष्ठ नागरिक मित्र परिवार की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर हरेश्वर पाटिल,नगरसेवक अभिषेक घोसालकर,नगरसेविका शीतल म्हात्रे के अलावा कई गणमान्य मान्यवर उपस्थित थे। इस वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।