Advertisement

शरद पवार ने सीएम फड़नवीस को लिखा खत, IAS निधी चौधरी के खिलाफ एक्शन की मांग की

निधि ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए गोडसे का शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट किया था

शरद पवार ने सीएम फड़नवीस को लिखा खत, IAS निधी चौधरी के खिलाफ एक्शन की मांग की
SHARES

महात्या गांधी पर IAS निधी चौधरी द्वारा किये गए ट्वीट के बाद अब विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरु दिया है।   एनसीपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस से खत लिखकर IAS अफसर निधि चौधरी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।निधि चौधरी के इस ट्वीट पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उन्हें सस्पेंड करने की मांग की थी।

एनसीपी नेता जितेंद्र अनहद ने कहा था कि गांधी जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए हम तुरंत निधि चौधरी के सस्पेंशन की मांग करते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने भी  सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने निधी चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

ट्वीट को किया  डिलीट

 ट्वीट पर विवाद होने के बाद निधि चौधरी ने इसे डिलीट कर दिया।  निधि ने अपने पूराने ट्विट पर सफाई देते हुए कहा की" '17 मई के अपने ट्वीट को मैंने डिलीट कर दिया, क्योंकि कुछ लोग इसे गलत समझ गए, अगर वो 2011 से मेरे टाइमलाइन को फॉलो किए हुए होते तो वे समझते कि मैं गांधी जी का अनादर करने की सोच भी नहीं सकती हूं, मैं उनके सामने पूरी श्रद्धा से सिर नवाती हूं और अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूंगी.'

कौन है निधी चौधरी

निधि चौधरी 2012 बैच की आईएएस हैं। फिलहाल वह BMC में कार्यरत हैं। इससे पहले वह सहायक कलेक्टर रह चुकी हैं।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें