Advertisement

बीएमसी के चलते आज मुंबई ट्रैक पर - उद्धव ठाकरे


बीएमसी के चलते आज मुंबई ट्रैक पर  - उद्धव ठाकरे
SHARES

मंगलवार की तूफानी बारिश ने 26 जुलाई 2005 की विनाषक बाढ़ की याद दिला दी है। इस बाढ़ में जहां सैकड़ों ने अपनी जान गंवाई थी तो वहीं हजारों की तादात में लोग जख्मी भी हुए थे। साथ ही साथ व्यापक पैमाने पर धन का भी नुकसान हुआ था। वैसा ही मंजर कुछ मंगलावर को दिखा। फर्क सिर्फ इतना था कि पहले की अपेक्षा बीएमसी, पुलिस से लेकर मुंबई का आम आदमी भी इससे लड़ने के लिए तैयार था। साथ ही साथ 2005 की अपेक्षा बारिश भी कम थी। 26 जुलाई 2005 को जहां 944 मिमी. बारिश हुई थी तो वहीं 29 अगस्त 2017 को 325 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

मंगलवार की सुबह से ही मुंबई शहर पानी से भरने लगा था दोपहर के बाद मुंबई की लाइफ लाइन यानी लोकल (सेंट्रल, वेस्टर्न, हॉर्बर) ठप्प पड़ गई थी। जगह जगह जाम लग गया, लगभग 250 पेड़ धराशायी हो, तेज बारिश लैंड स्लाइड और छत गिरने से लगभग 11 लोगों की मौत हो गई। अब सवाल उठता है कि इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। खुछ इसी तरह के सवालों का जवाब उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।

आइए जानते हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?


उद्धव ठाकरे

  • मीठी नदी के नालों की सफाई नहीं हुई यह आरोप झूटा
  • मीठी नदी की चौड़ाई और गहराई का किया गया विस्तार
  • बीएमसी की सतर्कता के चलते दूसरे दिन मुंबई ट्रैक पर
  • आयुक्त और शिवसेना के विधायकों ने सड़कों पर उतरकर लोगों की मदद की
  • मोबाइल सेवा सुचारू रहने से एक दूसरे से संपर्क हो सका और मदद पहुंच सकी
  • कल से मुंबई में बीएमसी के आरोग्य शिविर होंगे शुरु


अजोय मेहता

  • बिमारियां ना बढ़े इसके लिए उठाए जाएंगे खास कदम
  • कल मुंबई में 325 मिमी. बारिश हुई
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें