Advertisement

अमित शाह पर संजय राउत का पलटवार, कहा- 'हर मुकाबले को तैयार, अब सामना हो जाने दो'

शिवसेना ने सोमवार को उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर को ट्वीट पर पोस्ट किया और लिखा कि 'याल अंगावर तर घेऊ शिंगावर!!' इसका मतलब है कि अगर कोई हमारे ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगा तो उसे सींग से उठाकर पटक देंगे।'

अमित शाह पर संजय राउत का पलटवार, कहा- 'हर मुकाबले को तैयार, अब सामना हो जाने दो'
SHARES

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खियां बढ़ती ही जा रही है। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गयी है। अभी एक दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लातूर में बातों ही बातों में कहा कि अगर सहयोगियों पार्टी से गठबंधन हुआ तो ठीक नहीं तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पूर्व सहयोगियों को हराएगी, हालांकि शाह ने किसी पार्टी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका साफ साफ इशारा शिव सेना की तरह ही था। 

यही नहीं शाह ने अभी हाल ही में यह भी कहा था कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता गठबंधन का इंतजार न करें और चुनाव कि तैयारी में लग जाएं। अब इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना ने कहा कि हम मुकाबले को तैयार हैं, अब सामना हो ही जाने दो। महाराष्ट्र बीजेपी को धूल चटा देगा।

सांसद के मुताबिक पांच राज्यों में चुनाव परिणामों के साथ ही बीजेपी का पतन अब शुरू हो गया है। देश ने बीजेपी को उसकी जगह दिखाने की शुरुआत कर दी है। महाराष्ट्र में 40 सीटों पर जीत का दावा यह बताता है कि बीजेपी चुनाव में ईवीएम के साथ गठबंधन करने जा रही है। यही नही राउत के अनुसार हम खोखली धमकियों से नहीं डरते हैं. हम बाघ का कलेजा रखते हैं। हम अफजल खान और औरंगजेब को भी पटखनी दे चुके हैं ये कोई न भूले।

शिवसेना ने सोमवार को उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर को ट्वीट पर पोस्ट किया और लिखा कि  'याल अंगावर तर घेऊ शिंगावर!!' इसका मतलब है कि  अगर कोई हमारे ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगा तो उसे सींग से उठाकर पटक देंगे।'

चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे बीजेपी के सहयोगी दल बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी करते जा रहे हैं। बता दें कि लंबे समय से बीजेपी और शिवसेना के बीच अनबन चल रही है। हर मुद्दे पर बीजेपी का विरोध करने वाली शिवसेना के प्रति सॉफ्ट रुख अपनाएं बीजेपी भी अब खुल कर सामने आ गयी है। अब नेताओं के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गयी है।

पढ़ें: 'सांसद चुनाव की तैयारी करें, शिवसेना के साथ गठबंधन का इंतजार न करें', शाह ने महाराष्ट्र के नेताओं को दिया अल्टीमेटम

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें