Advertisement

विकास कार्यों का पिटारा खुला


विकास कार्यों का पिटारा खुला
SHARES

दिंडोशी- बीएमसी चुनाव के नजदीक आते ही रुके हुए विकास कार्यों का धड़ाधड़ उद्धाटन हो रहा है। मालाड पूर्व की नगरसेविका सायली वारिसे के प्रभाग क्रमांक 39 में ज्योति हॉटेल से नर्मदा सभागृह तक और नगरसेवक व आरोग्य समिति अध्यक्ष प्रशांत कदम के प्रभाग क्रमांक 36 में संतोषी माता मंदिर से शिवशक्ति कंपाउंड तक रास्ते के डांबरीकरण का शुभारंभ गुरुवार को विधायक सुनील प्रभु के हाथों हुआ। वहीं पारीख नगर और मोना अपार्टमेंट में विधायक निधि से पार्क का भूमिपूजन प्रभु द्वारा किया गया। सांसद गजानन कीर्तिकर के सांसद निधि से नगरसेवक सुनील गुजर के प्रभाग 34 बाणडोंगरी, तानाजी नगर के सोनिया कालिदास चाल में बने 5 शौचालयों का उद्घाटन भी सुनील प्रभु ने किया। इस मौके पर युवा सेना महासचिव अमोल कीर्तिकर, आरोग्य समिति अध्यक्ष प्रशांत कदम, नगरसेविका सायली वारिसे, पूर्व नगरसेवक गणपत वारिसे, शाखाप्रमुख भाई परब,राजेंद्र घाग,प्रभाकर राणे,विभाग क्रमांक-3 के विद्यार्थी सेना निमंत्रक विजय गावडे व युवा सेना के रुपेश कदम मौजूद थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें